गुवा. मेघाहातुबुरु में सोमवार को झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की ओर से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. लोगों में देशभक्ति के प्रति जोश दिखायी दिया. देशभक्ति नारों से पूरा शहर गूंज उठा. यात्रा मुख्य बाजार, स्कूल रोड, चौक-चौराहों से होती हुई शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरी. शहरवासी अपने-अपने घरों से निकलकर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया. जगह-जगह फूल बरसाकर लोगों ने देशभक्तों को सलाम किया. झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने इस आयोजन के माध्यम से देश की अखंडता, एकता और सैनिकों के बलिदान को स्मरण करते हुए लोगों को जागरूक किया. आयोजकों ने बताया कि यह यात्रा देश के वीर सैनिकों के सम्मान और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने के लिए निकाली गयी. तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. हाथों में तिरंगा, सिर पर बंधी देशभक्ति पट्टियां और गगनचुंबी नारों से युवाओं ने वातावरण को देशभक्तिमय कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी भी मुस्तैद दिखे.
संबंधित खबर
और खबरें