देश-विदेश में कई मेडल जीते, फिर भी कराटेकार को सरकारी मदद नहीं

तांतनगर : सुरलू के कराटेकार जय प्रकाश के नार्वे ट्रेनिंग कैंप में जाने पर संशय

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 12:29 AM
an image

-25 से 31 जून तक चलेगा कैंप, आर्थिक सहायता की खिलाड़ी ने लगायी गुहार

परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं

मालूम हो कि जय प्रकाश के पिताजी के गुजरने के बाद उनकी मां नागेश्री बिरुली ने लालन-पालन कर बढ़ा किया. वे किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जय प्रकाश नेशनल या इंटर नेशनल हर गेम की विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़े हैं और मेडल में पंच मरने से नहीं चुके हैं.

बचपन में फिल्म देख कर एक्शन करते थे

जय प्रकाश ने कब-कब जीते मेडल

– 2017 नैनीताल उत्तराखंड में 17 वें नेशनल कराटे चैंपियनशिप गेम के कुमुते में ब्रोंज मेडल-2017 झारखंड के 5वें कोडरमा में नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप के कुमुते में ब्रोंज मेडल- 2017 जम्मू-कश्मीर में मामूरूमिवा कप के कुमुते में ब्रोंज मेडल-2017 उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीसरे नेशनल कराटे चैंपियनशिप गेम के खाता में सिल्वर मेडल व कुमुते में ब्रोंज मेडल-2017 नेपाल के सुरांगा जापा में इंटर नेशनल टीएस राय कप गेम के खाता में गोल्ड मेडल व कुमुते में सिल्वर मेडल- 2018 कोलकाता, पश्चिम बांगल के ईस्ट इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप गेम के कुमुते में गोल्ड मेडल- 2018 असम में मीवा कप गेमके खाता में ब्रोंज मेडल

– 2019 गोवा के नेशनल चैंपियनशिप गेम के खाता में ब्रोंज मेडल व कुमुते में ब्रोंज मेडल

-2019 नयी दिल्ली के नेशनल कराटे चैंपियनशिप गेम के कुमुते में सिल्वर मेडल

– 2021 वाराणसी में 6वां ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप गेम के कुमुते में गोल्ड मेडल

– 2023 जम्मू-कश्मीर नोर्थ इंडिया तेनसीनकन कराटे चैंपियनशिप गेम के कुमुते में गोल्ड मेडल

– 2024 नयी दिल्ली के छठे साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप गेम के कुमुते में ब्रोंज मेडल

कोटमेडल जीतने वाले खिलाड़ी को सरकार आर्थिक सहयोग करे ताकि खिलाड़ी खेल में शत-प्रतिशत योगदान दे सकें. सरकार के सहयोग के बिना आगे बढ़ना कठिन होता है.

-मोहन कुमार कोन्डांगकेल, सचिव, तेनसीनकन सोतोकन कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version