पीएम मोदी आज झारखंड में, चाईबासा छावनी में तब्दील, 5 HIT और 2 एंटी ड्रोन टीम तैनात
PM Modi in Jharkhand: पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा टाटा कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर चाईबासा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
By Mithilesh Jha | November 4, 2024 1:49 PM
PM Modi in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में माहौल बनाने के लिए आ रहे हैं. इसके लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. प्रधानमंत्री यहां टाटा कॉलेज ग्राउंड में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.
एटीएस को मिली 5 HIT टीम, इन जगहों पर की गई है तैनाती
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती तो की ही गई है, कई विशेष इंतजाम भी किए गए हैं. आतंकवाद निरोधी दस्ता (Anti Terrorist Squad) को 5 HIT टीम उपलब्ध करवाई गई है. हिट टीम का प्रभारी पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन को बनाया गया है. HIT टीम को सभा स्थल, हेलीपैड, सदर अस्पताल, कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार और टाटा कॉलेज स्थित आदिवासी छात्रावास के आसपास में तैनात किया गया है.
4 बम निरोधक दस्ता और 4 डॉग स्क्वायड की व्यवस्था
पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर चाईबासा में 4 बम निरोधी दस्ता और 4 स्वान दस्ता (Dog Squad) की भी तैनाती की गई है. बम निरोधी दस्ता और डॉ स्क्वायड का प्रभार पलामू के पुलिस उपाधीक्षक डेविड ए ढोढराय को दिया गया है. ये दस्ते हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की जांच में लगाए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के 5 किलोमीटर के दायरे में जांच की जिम्मेवारी ये दस्ते निाएंगे.
2 एंटी ड्रोन टीमों को भी किया गया है तैनात
इतना ही नहीं, पश्चिमी सिंहभूम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए 2 एंटी ड्रोन टीमें भी तैनात की गईं हैं. एक टीम को कोल्हान विश्वविद्यालय में तैनात किया गया है, तो दूसरी टीम को सामान्य छात्रावास के भवन पर तैनात किया गया है.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .