जैंतगढ़. वैतरणी नदी पर बनने वाला ओडिशा का दूसरा सबसे बड़ाबांध कानपुर डैम विवादों में फंस गया है. किसानों को इस परियोजना से लाभ कम और हानि अधिक दिख रही है. गेट बंद किये जाने से वैतरणी नदी सूख गयी है. कई स्थानों पर नाला का रूप ले चुकी है. वैतरणी के तटीय गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचने की खबरें आ रही है. इसे लेकर क्षेत्र की जनता मुखर हो रही है. पानी के लिए संग्राम मच सकता है. ओडिशा में राजेंद्र सिंह ने प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि सरकार को नाबार्ड बैंक कृषि और सिंचाई के लिए पैसा दी थी. उस पैसे को डैम बनाने में खर्च कर दिया गया. बैंक को तर्क दिया गया डैम से सिंचाई की जाएगी. सिंचाई तो दूर किसानों और ग्रामीणों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है. अब वैतरणी नदी सूखने के कगार पर है. इसके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. किसानों का पानी उद्यमियों को देने की योजना है. बांध में ही एसपीएल और जेएसडब्ल्यू का इंटेकवेल बन रहा है. इसके द्वारा पाइपलाइन से लौह अयस्क का परिवहन किया जाएगा, जिसमें रोजाना लाखों लीटर पानी की खपत हो सकती है. ऐसे में न पनबिजली के लिए कुछ बचेगा और न ही सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. इसके ठीक उलट वैतरणी के निचले इलाके में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें