-टीम देख ड्राइवर फरार, पिकअप में ट्रैक्टर का नंबर लगा तस्करी कर रहे थे माफिया
चाईबासा.
इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पिकअप वैन पर लगा नंबर प्लेट फर्जी है. तस्करों ने ट्रैक्टर का नंबर पिकअप वैन में लगाकर लकड़ियों की तस्करी कर रहे थे. जांच में यह बात सामने आयी है कि फरार चालक पूर्व में वन विभाग में ही वाहन चलाने का काम करता था. बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सारंडा जंगल की ओर से अवैध लकड़ी लदा पिकअप वैन चाईबासा की ओर आ रहा है. इसके बाद वन विभाग के अफसरों ने टीम गठित कर छापेमारी की. छापेमारी वन विभाग की टीम को देख मौदा गांव वाहन रोक चालक फरार हो गया. वहीं पिकअप वैन से वाहन के मालिक ओम प्रकाश सिंह को पकड़ा गया है. कागज मांगने पर उसने प्रस्तुत करने असमर्थता जतायी. वाहन में 91 पीस साल का चौखट लदा था. उसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है. वह चाईबासा टुंगरी मोहल्ला का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जाता है कि लकड़ी माफिया ओम प्रकाश सिंह इससे पहले भी जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल
हत्या या आत्महत्या! फंदे से लटका मिला नर्स का शव, पति कह रहा कुछ, मायके वाले सुना रहे अलग कहानी
चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी