चाईबासा. नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान बीते 17 जून को गुवा थानांतर्गत लिपुंगा और कुलासाई गांव के जंगल में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान गिरफ्तार नक्सलियों का एरिया कमांडर टाइगर उर्फ पांडु हांसदा और दस्ता सदस्य बत्री बानरा को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. एरिया कमांडर टाइगर उर्फ पांडु हांसदा छोटानागरा थाना क्षेत्र के हतनाबुरु गांव और दस्ता सदस्य बत्री बानरा टोंटो थाना क्षेत्र के सरजोमबुरु गांव की रहनेवाली है. ज्ञात हो कि 17 जून को लगभग साढ़े पांच बजे लिपुंगा व कुलासाई के समीप जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओ) उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों को देखकर गोलीबारी प्रारंभ कर दी. आत्मरक्षा के लिए सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ लगभग एक घंटा तक चली. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी दस्ता के सदस्य पहाड़ व घने जंगल का लाभ लेते हुए भाग खड़े हुए. गोलाबारी समाप्ति के पश्चात् सर्च अभियान चलाया गया. उस दौरान पांच माओवादियों के शव बरामद और भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामग्री बरामद किये गये. दो माओवादियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पांच नक्सलियों को मार गिराया. मृतकों में भाकपा माओवादी संगठन के जोनल कमेटी सदस्य कांडे होनहागा, सब जोनल कमेटी सदस्य सिंगराय उर्फ मनोज कुंजाम, दस्ता सदस्य जोंगा, सूर्या उर्फ मनता देवगम व सपनी हांसदा शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें