मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना के सिमेरता गांव के पास उसी गांव के मोकरे महतो के तीन वर्षीय कृष्णा महतो की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है. इस घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया है. युवक को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. घटना को लेकर पिता मोकरे महतो ने बताया कि वह अपने पुत्र कृष्णा के साथ सड़क पार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार मधुपुर गांव निवासी संजय उर्फ कालिया महतो ने धक्का मार दिया. बाइक की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. पिता ने बताया कि बाइक सवार ने उसके बच्चे को 10 फीट से ज्यादा दूर तक घसीट कर ले गया. इसके बाद सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा. इससे पुत्र की मौत हो गयी. बच्चे के परिजन बच्चे को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये. यहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें