डीसी व डीडीसी ने सोनुआ में मनरेगा योजनाओं का किया निरीक्षण सोनुआ. उपायुक्त कुलदीप चौधरी व डीडीसी संदीप कुमार मीणा गुरुवार को सोनुआ पहुंचे. सबसे पहले प्रखंड कार्यालय में मनरेगाकर्मियों के साथ बैठक की. मनरेगाकर्मियों को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने प्रति ग्राम पांच मनरेगा योजना की समीक्षा की. बैठक के बाद डीसी व डीडीसी ने प्रखंड की सुदूर लोंजो पंचायत के निलायगोठ गांव पहुंच कर मनरेगा योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. इस मौके पर अधिकारियों ने मनरेगा मजदूरों के साथ बात कर योजनाओं की जानकारी ली. इस मौके पर एपीओ विवेक कुमार, बीपीओ शितल सिंकु, मुखिया रासमनी माझी के अलावा पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें