चक्रधरपुर. स्वास्थ्य से बड़ा कोई चीज नहीं है. चाहें जितना धन कमा लें, अगर स्वास्थ्य नहीं हैं, तो सब बेकार है. यह कोरोना काल से सिखने को मिली है. स्वस्थ रहकर ही जीवन का भरपुर आनंद उठा सकते हैं. यह बातें चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने कही. श्री हुरिया ने कहा कि रेलकर्मियों को स्वास्थ्य रहने के लिए सुबह व शाम में टहलने और निकटवर्ती रेलवे अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी. समारोह में वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा ने रेलकर्मियों को साइबर ठगी से बचने की सलाह दी. डॉ एस सरेन ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद जीवन का भरपूर आनंद उठायें. कभी तनाव न लें. पूरा समय समाज व परिवार के साथ गुजारें. स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सजग रहें. इस अवसर पर वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा, मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मिश्रा, सहायक वित्त प्रबंधक विजय बारला, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन आदि मौजूद थे. रेल मंडल के सेवानिवृत्त 41 रेलकर्मियों में वाणिज्य विभाग से 3, विद्युत से 9, इंजीनियरिंग से 17, यांत्रिक से 3, स्वास्थ्य से एक, परिचालन से 3, कार्मिक से एक, सुरक्षा से 2 व संकेत व दूरसंचार से 2 रेल कर्मचारी शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें