West Singbhum News : स्वस्थ रहकर जीवन का भरपूर आनंद उठायें : तरुण हुरिया

41 सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई

By ANUJ KUMAR | March 29, 2025 12:28 AM
feature

चक्रधरपुर. स्वास्थ्य से बड़ा कोई चीज नहीं है. चाहें जितना धन कमा लें, अगर स्वास्थ्य नहीं हैं, तो सब बेकार है. यह कोरोना काल से सिखने को मिली है. स्वस्थ रहकर ही जीवन का भरपुर आनंद उठा सकते हैं. यह बातें चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने कही. श्री हुरिया ने कहा कि रेलकर्मियों को स्वास्थ्य रहने के लिए सुबह व शाम में टहलने और निकटवर्ती रेलवे अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी. समारोह में वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा ने रेलकर्मियों को साइबर ठगी से बचने की सलाह दी. डॉ एस सरेन ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद जीवन का भरपूर आनंद उठायें. कभी तनाव न लें. पूरा समय समाज व परिवार के साथ गुजारें. स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सजग रहें. इस अवसर पर वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा, मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मिश्रा, सहायक वित्त प्रबंधक विजय बारला, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन आदि मौजूद थे. रेल मंडल के सेवानिवृत्त 41 रेलकर्मियों में वाणिज्य विभाग से 3, विद्युत से 9, इंजीनियरिंग से 17, यांत्रिक से 3, स्वास्थ्य से एक, परिचालन से 3, कार्मिक से एक, सुरक्षा से 2 व संकेत व दूरसंचार से 2 रेल कर्मचारी शामिल हैं.

दपू रेलवे की चार स्पेशल ट्रेनें दो दिन रहेंगी रद्द

चक्रधरपुर. विकास कार्यों को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे की चार स्पेशल ट्रेनें दो दिन रद्द रहेंगी. रेलवे ने यह जानकारी दी है. ये स्पेशल ट्रेनें रहेंगी रद्द : 06077 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी स्पेशल 29 मार्च व 2 अप्रैल को, 06078 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल 31 मार्च व 4 अप्रैल को, 06081 तिरुवनंतपुरम -शालीमार स्पेशल 28 मार्च व 4 अप्रैल को, 06082 शालीमार- तिरुवनंतपुरम स्पेशल 31 मार्च व 7 अप्रैल को रद्द रहेगी.

5 जोड़ी ट्रेनों में जुड़ेगा अतिरिक्त स्लिपर कोच

इन ट्रेनों में एक अतिरिक्त स्लिपर कोच की सुविधा : 18640/18639 रांची-आरा-रांची एक्सप्रेस, 18619/18620 रांची-गोड्डा-रांची एक्सप्रेस, 18107/18108 राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस, 18117/18118 राउरकेला-गुनुपुर-राउरकेला एक्सप्रेस, 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version