चक्रधरपुर. शहर में गुरुवार शाम में आयी आंधी ने जमकर तबाही मचायी. बिजली के पोल टूट गये और कई पेड़ गिर गये. बिजली के पोल टूटने से शहर की बिजली 27 घंटे कटी रही. इस आंधी तूफान में बिजली विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है. जगह-जगह लोगों के सामान, कच्चे घरों के छप्पर, टीन शेड, बोर्ड आदि उड़ गये. कई स्थानों पर पेड़ गिरने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. एनएच-75 पर कुसुमकुंज के पास बिजली के दो पोल गिर गये. इससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा. भारत भवन के समीप बिजली का तार पर पेड़ गिर गया.
संबंधित खबर
और खबरें