West Singhbhum News : आर्थिक गतिविधियों की समझ बढ़ाने को छात्रों का बाजार में शैक्षणिक भ्रमण

आर्थिक गतिविधियों की समझ बढ़ाने को छात्रों का बाजार में शैक्षणिक भ्रमण

By ATUL PATHAK | May 9, 2025 9:37 PM
feature

नोवामुंडी. नोवामुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के निर्देश पर कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से सहायक प्राध्यापक परमानंद महतो और दिवाकर गोप के नेतृत्व में विद्यार्थियों को आर्थिक गतिविधियों से अवगत कराने के लिए स्थानीय बाजार का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. इस दौरान छात्रों ने प्रत्यक्ष रूप से बाजार में मांग और आपूर्ति की स्थिति, मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया तथा अन्य आर्थिक क्रियाओं का अवलोकन किया. शिक्षकों ने मौके पर ही छात्रों को वस्तु विनिमय, मुद्रा प्रवाह और मोलभाव की प्रक्रिया से अवगत कराया. भ्रमण का उद्देश्य छात्रों के सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ना था, जिससे वे वास्तविक परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझ सकें. विद्यार्थियों ने थोक और खुदरा दुकानों का दौरा किया तथा व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद कर बाजार के व्यवहार को समझने का प्रयास किया. इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को समृद्ध करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं. इस अवसर पर विद्यार्थियों में कशिश रॉय, नमिता बोबोंगा, सरिता बोबोंगा, भामती गागराई, जसमती सामड, संजना चातोम्बा, सीता लागुरी, सुनील पुरती, सुरू बोबोंगा,अनिता चातोम्बा, सुरू सिंकू,संतोषी कुमारी गोप आदि शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version