समर कैंप से बच्चों की निखरती है प्रतिभा : डीआरएम

चक्रधरपुर के रेल अधिकारी क्लब में 15 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 11:13 PM
an image

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के रेल अधिकारी क्लब में गुरुवार को रंगारंग आयोजन के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति (सर्वो) का पंद्रह दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ ने बच्चों द्वारा तैयार चित्रकला व हस्तकला का अवलोकन किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर डीआरएम श्री राठौड़ ने कहा कि यह कैंप बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ है. यहां बच्चों ने काफी कम समय में खेल गतिविधियों में भाग लिया. अपने बेहतर समय का उपयोग कर मनोरंजन किया. इस कैंप का शुभारंभ 15 मई को किया गया था. इस कैंप में बच्चों ने चित्रकला, नृत्यकला, योगा, क्राफ्ट, पौधरोपण, आत्मरक्षा कौशल, प्राथमिक उपचार समेत अन्य खेल गतिविधियों में भाग लिया. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुजूर, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य चौधरी, डीइएन कोर्डिनेशन आरपी मीणा एवं सर्वो की अध्यक्ष लैला राठौड़, सचिव भारती मीणा, लोपामुद्रा मिश्रा, मोनिका गुप्ता व सर्वो की सदस्य मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version