चक्रधरपुर : ””जय गोविंदा-जय गोपाला”” के जयकारे से गूंजा शहर
बालाजी मंदिर में पंचहनिका ब्रह्मोत्सव का चौथा दिन, अभिषेक का आयोजन
By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:37 PM
चक्रधरपुर. रेलनगरी के पंचमोड़ स्थित भगवान बालाजी मंदिर में 41वां पंचहनिका ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. समारोह के तीसरे दिन शुक्रवार शाम में भगवान बालाजी की नगर शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा मंदिर परिसर से बाजे गाजे के साथ निकाली गयी. इस मौके पर भगवान बालाजी की प्रतिमा को चार चक्का गाड़ी में विराजमान कर निकाली गयी. रेलनगरी की विभिन्न सड़कों से शोभायात्रा गुजरी. शोभायात्रा में भारी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. इस दौरान जय गोविंदा-जय गोपाला के जयकारे से शहर गुंजायमान रहा. इस दौरान भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा था. इस महोत्सव में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई भी शामिल हुए. उन्होंने भगवान बालाजी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. वहीं तिरुपति से आये पंडित ने संकल्प कराया.
भगवान बालाजी और माता पद्मावती का हुआ अभिषेक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .