West Singhbhum News : हाथी ने सोये युवक को घर से निकाला, फिर पटक-पटक कर मार डाला

मनोहरपुर : जराइकेला थाना क्षेत्र के समठा गांव की देर रात की घटना, घर से करीब 20 मीटर दूर ले जाकर हाथी ने दिया घटना को अंजाम

By ANUJ KUMAR | March 31, 2025 11:26 PM
feature

मनोहरपुर. पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर के जराइकेला थाना क्षेत्र के समठा में रविवार की देर रात जंगली हाथी ने एक युवक को पटक कर मार डाला. मृतक का नाम काडु जोजो (36) है. वह समठा गांव का रहने वाला है. सोमवार की सुबह वन विभाग शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक, बीती रात काडु अपनी पत्नी व बच्चे के साथ समठा गांव में अपने झोपड़ीनुमा घर में सोया हुआ था. इस दौरान हाथी ने रात करीब 10 बजे उसके घर पर हमला कर दिया. काडु जबतक कुछ समझ पाता, तबतक हाथी ने उसे अपनी सूंड़ से लपेट कर घर से करीब 20 मीटर दूर ले जाकर पटक-पटक कर मार डाला. तीनों बच्चों का मुंह दबाकर रखा इसलिए वे बच गये : पत्नी. घटना के संबंध में काडु की पत्नी प्रिया ने बताया कि उसके सामने ही हाथी ने उसके पति को पटक-पटक कर मार डाला. उसने बताया कि घटना के समय उसके तीन बच्चे भी साथ में थे. वे डर के कारण रोने लगे, इसीलिए उसने तीनों बच्चों का मुंह घंटे पर दबाकर रखा. जिससे वह किसी तरह अपने बच्चों को बचाने में कामयाब हुई, लेकिन अपने पति को खो दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. कहा कि घर का अकेला कमाने वाला था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version