मनोहरपुर. चिरिया में संचालित डीएवी स्कूल में विद्यालय प्रतिनिधित्व के लिए हेड ब्वॉय एवं हेड गर्ल का चुनाव कराया गया. चुनाव में हेड ब्वॉय के लिए सौरव महतो को सर्वाधिक 139, हेड गर्ल के लिए शालू सुहाना बरजो को 177 वोट मिले. विद्यालय में अनुशासन, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहित्य, स्वास्थ्य, स्वच्छता व अन्य कार्यक्रम संचालन के लिए रिशु राज दास, आदित्य कुमार, युवराज यादव, आयुष सिंह, मंटू दास, अनिकेत प्रजापति, इशान शाह, इच्छा पांडे, दिव्यांशी समद, नेहा बानरा, वृष्टि मल्लिक, आस्था परमार, सुगंधा कुमारी व मान्या महतो का चयन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें