प्रतिनिधि,चक्रधरपुर
बैठक में नये सहायक लोको पायलटों ने मेंस कांग्रेस को बताया कि एक वर्ष से अधिक उनकी रेलवे में सेवा होने के बावजूद उनकी न्यू पेंशन स्कीम के तहत जो अंशदान उनके वेतन से काटना था, वह अभी तक चालू नहीं हो पाया है. ब्रांच लाइन में कार्यरत रनिंग कर्मचारियों का जो स्थानांतरण नीति रेल मंडल में बनायी गयी थी, उसके तहत ब्रांच लाइन से 4 साल के अंदर उन्हें मेन लाइन में तबादला करने की व्यवस्था करनी थी, जो अब तक शुरू नहीं हो सकी है. डांगुवापोसी में 10 से 12 साल से लोको पायलट अपने मनपसंद स्टेशनों की मांग करने के बाद भी पड़े हुए हैं. बैठक में मेंस कांग्रेस के केंद्रीय पदाधिकारी आरके मिश्रा ,रनिंग शाखा के अध्यक्ष एनएन सिंह, सचिव मनोज साह, धर्मेंद्र प्रसाद, डांगुवापोसी के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार, जेपी दास आदि उपस्थित थे.
डांगुवापोसी के रनिंग स्टाफ की समस्या
टीए व ओटी 19 माह से नहीं मिलने, रनिंग कर्मचारियों को मिनिमम ग्रांटेड किलोमीटर(120) का भुगतान नहीं होने, जुरुली रनिंग रूम में बेड के अभाव में घंटों ट्रेन मैनेजरों को इंतज़ार करना, बड़ाजामदा में क्रू रेस्ट रूम का स्थापना करने, डांगुवापोसी, जुरुली लॉबी का एसी महीनों से ख़राब होना आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल
हत्या या आत्महत्या! फंदे से लटका मिला नर्स का शव, पति कह रहा कुछ, मायके वाले सुना रहे अलग कहानी
चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी