चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेलमंडल में विकास कार्य होने के कारण 6 अप्रैल से पूरे माह हर रविवार व गुरुवार को 3 जोड़ी मेमू व एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. जबकि 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें पुरुलिया व आद्रा में यात्रा समाप्त करेंगी और यही से ट्रेनें खुलेंगी. रेलवे ने यह अधिसूचना जारी की है.
58023/58024 टाटा-बड़काखाना-टाटा पैसेंजर
68023/68024 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू को रद्द रहेगी
पुरुलिया व आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी ये ट्रेनें
13511/13512 आसनसोल-टाटा-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस पुरुलिया तक चलेगी (हर रविवार)
68055/68056 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू पुरुलिया में समाप्त करेगी (हर गुरुवार)अगले आदेश तक उधना स्टेशन पर रुकेंगी 8 एक्सप्रेस ट्रेनें
खड़गपुर से भिवंडी तक चलेगी अनारक्षित विशेष ट्रेन
चक्रधरपुर. खड़गपुर व भिवंडी (मुंबई के पास) के बीच 01149/01150 भिवंडी-खड़गपुर-भिवंडी अनारक्षित विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. 9,16 व 23 अप्रैल (हर बुधवार) को 01149 भिवंडी-खड़गपुर विशेष ट्रेन भिवंडी से रात 10.30 बजे खुलेगी. तीसरे दिन सुबह 10 बजे खड़गपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 12,19 व 26 अप्रैल (हर शनिवार) को 01150 खड़गपुर-भिवंडी स्पेशल ट्रेन खड़गपुर से रात 11.45 बजे खुलेगी. दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे भिवंडी पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव दपू रेलवे के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला व झारसुगुड़ा में होगा. रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुये खड़गपुर से भिवंडी तक अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है