west Singbhum News : कल से हर रविवार व गुरुवार को रद्द रहेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें

चक्रधरपुर रेलमंडल में होगा विकास कार्य

By ANUJ KUMAR | April 4, 2025 11:25 PM
feature

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेलमंडल में विकास कार्य होने के कारण 6 अप्रैल से पूरे माह हर रविवार व गुरुवार को 3 जोड़ी मेमू व एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. जबकि 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें पुरुलिया व आद्रा में यात्रा समाप्त करेंगी और यही से ट्रेनें खुलेंगी. रेलवे ने यह अधिसूचना जारी की है.

58023/58024 टाटा-बड़काखाना-टाटा पैसेंजर

68023/68024 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू को रद्द रहेगी

पुरुलिया व आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी ये ट्रेनें

13511/13512 आसनसोल-टाटा-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस पुरुलिया तक चलेगी (हर रविवार)

68055/68056 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू पुरुलिया में समाप्त करेगी (हर गुरुवार)अगले आदेश तक उधना स्टेशन पर रुकेंगी 8 एक्सप्रेस ट्रेनें

खड़गपुर से भिवंडी तक चलेगी अनारक्षित विशेष ट्रेन

चक्रधरपुर. खड़गपुर व भिवंडी (मुंबई के पास) के बीच 01149/01150 भिवंडी-खड़गपुर-भिवंडी अनारक्षित विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. 9,16 व 23 अप्रैल (हर बुधवार) को 01149 भिवंडी-खड़गपुर विशेष ट्रेन भिवंडी से रात 10.30 बजे खुलेगी. तीसरे दिन सुबह 10 बजे खड़गपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 12,19 व 26 अप्रैल (हर शनिवार) को 01150 खड़गपुर-भिवंडी स्पेशल ट्रेन खड़गपुर से रात 11.45 बजे खुलेगी. दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे भिवंडी पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव दपू रेलवे के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला व झारसुगुड़ा में होगा. रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुये खड़गपुर से भिवंडी तक अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version