चक्रधरपुर. चक्रधरपुर नव भारत साक्षरता समिति की ओर से 23 मार्च (रविवार) को नव साक्षर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए शनिवार को बीआरसी, चक्रधरपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी 218 परीक्षा केंद्रों के प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल हुए. प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाध्यापकों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए तथा परीक्षा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए.प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बलराज कपूर ने बताया कि निदेशक, प्राथमिक शिक्षा-सह-सदस्य सचिव, राज्य साक्षरता विभाग प्राधिकरण, झारखंड एवं जिला साक्षरता कार्यालय के आदेशानुसार, बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता आकलन परीक्षा निर्धारित की गयी है. परीक्षा का आयोजन जिला नव भारत साक्षरता समिति की गाइडलाइन के अनुरूप किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें