हाटगम्हरिया : चाकू दिखाकर तीन ट्रकों के चालकों से लूट, एक के पेट, छाती, सिर पर हमला

ओडिशा से अयस्क लेकर बोकारो जा रहे थे ट्रक, शुक्रवार रात भोजन करने के बाद ट्रक के केबिन में सो रहे थे, तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, थाने में प्राथमिकी दर्ज, घायल चालक कोडरमा का रहने वाला, सदर में चल रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:42 AM
an image

चाईबासा. हाटगम्हरिया थाना के कुछ दूर तीन बदमाशों ने चाकू का भय दिखाकर तीन ट्रकों के ड्राइवरों से मारपीट कर करीब 20 हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर एक चालक के पेट, हाथ, छाती व सिर पर चाकू से हमला कर दिया. घायल उदय यादव (28) कोडरमा जिला अंतर्गत जयनगर थाना के जोगियाठिला गांव का रहने वाला है. उसे् सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों ने दूसरा ट्रक के चालक दुलारचंद पंडित की जेब से करीब पांच हजार रुपये निकाल लिये. पीड़ित चालकों ने बताया कि शुक्रवार की रात बड़बिल (ओडिशा) से लौह पत्थर लेकर बोकारो जा रहे थे. रात्रि करीब 12 बजे हाटगम्हरिया पहुंचे. एक होटल में खाना खाने के बाद ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा केबिन पर सभी सो रहे थे. इसी दौरान तीन बदमाश हाथों में चाकू लेकर पहुंचे. सबसे पहले दुलारचंद पंडित के ट्रक के केबिन पर चढ़ गये. चाकू दिखाकर उसके पॉकेट से 5000 रुपये निकाल लिया. इसके बाद बदमाश दूसरे ट्रक का शीशा तोड़कर केबिन पर चढ़ गये. सो रहे ट्रक चालक उदय यादव के पॉकेट से मोबाइल निकालने का प्रयास किया. वह जग गया और विरोध किया. उसके साथ बदमाशों ने मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया. पॉकेट से 5000 रुपये निकाल कर लिये. बताया गया कि बदमाशों ने तीन ट्रकों के शीशा तोड़कर केबिन के अंदर घुसे थे. घटना के बाद तीनों बदमाश फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित चालक हाटगम्हरिया थाना पहुंचे. इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायल चालक उदय यादव को सदर अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया. पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version