West Singbhum News :आठ गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

चक्रधरपुर : चार हजार की आबादी परेशान, मेरमेरा गांव के ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग की

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 27, 2025 12:04 AM
an image

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर प्रखंड की जामीद पंचायत के आठ गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है. इससे करीब चार हजार की आबादी का आवागमन प्रभावित है. जर्जर सड़क से परेशान मेरमेरा गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की अधिकतर सड़कें बदहाल है. हमलोग 30 साल से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, पर कोई पहल नहीं की जा रही है. मेरमेरा गांव में सड़क के साथ स्वच्छ पेयजल की भी समस्या भी है. मेरमेरा के ग्रामीण सिद्धेश्वर प्रधान, हार्दिक प्रधान, सागर नायक, चंद्रमोहन महतो, सीताराम नायक, राकेश महतो, कालिया महतो, राजा नायक, बादल नायक, सूरज महतो, युवराज महतो, लाथो नायक, मोटू नायक ने कहा कि सोनुआ मुख्य सड़क मेरमेरा गांव होते हुए बांदोडीह गांव तक 6 किलोमीटर सड़क पिछले 30 साल से जर्जर अवस्था में है.

सोलर जलमीनार दो साल से अधूरी

सड़क निर्माण पर जल्द ध्यान दें जनप्रतिनिधि

सिद्धेश्वर प्रधान, ग्रामीण

हार्दिक प्रधान, ग्रामीण

सागर नायक, ग्रामीण

गांव के सभी निजी तालाबों में स्नान घाट, चेंजिंग रूम व गार्डवाल बनाया जाये. इससे ग्रामीणों को स्नान करने और कपड़े बदलने में आसानी होगी. सिंचाई कुआं और नाली का निर्माण किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version