चक्रधरपुर.चक्रधरपुर प्रखंड की जामीद पंचायत के आठ गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है. इससे करीब चार हजार की आबादी का आवागमन प्रभावित है. जर्जर सड़क से परेशान मेरमेरा गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की अधिकतर सड़कें बदहाल है. हमलोग 30 साल से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, पर कोई पहल नहीं की जा रही है. मेरमेरा गांव में सड़क के साथ स्वच्छ पेयजल की भी समस्या भी है. मेरमेरा के ग्रामीण सिद्धेश्वर प्रधान, हार्दिक प्रधान, सागर नायक, चंद्रमोहन महतो, सीताराम नायक, राकेश महतो, कालिया महतो, राजा नायक, बादल नायक, सूरज महतो, युवराज महतो, लाथो नायक, मोटू नायक ने कहा कि सोनुआ मुख्य सड़क मेरमेरा गांव होते हुए बांदोडीह गांव तक 6 किलोमीटर सड़क पिछले 30 साल से जर्जर अवस्था में है.
संबंधित खबर
और खबरें