West Singhbhum News : नोवामुंडी स्टेशन रोड पर बह रहा नाले का पानी, लोग परेशान

नोवामुंडी स्टेशन रोड पर बह रहा नाले का पानी, लोग परेशान

By ATUL PATHAK | April 29, 2025 12:08 AM
feature

नोवामुंडी. नोवामुंडी बाजार के स्टेशन रोड (मुख्य सड़क) की नाली का गंदा पानी आसपास के लोगों की परेशानी का कारण बन रहा है. कई महीनों से नाली की सफाई नहीं हुई है. ऐसे में नाली का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है. नाली बहकर बोकारो साइडिंग की ओर जाती है. नाली ओवरफ्लो होने से आसपास के दुकानदार बदबू से परेशान हैं. वहीं, सड़क भी खराब हो रही है. वाहनों के सड़क से लगातार आने-जाने से गंदा पानी पसर जाता है. लोगों को विवश होकर गंदा पानी से होकर गुजरना पड़ता है. नाले के बगल के चापाकल पर आश्रित हैं 13 परिवार : नाला के बगल में चापाकल से नहाने व पीने का पानी लेना पड़ता है. अगल-बगल में पानी का स्रोत नहीं है. एक चापाकल आंगनबाड़ी केंद्र के सामने है, जो कई महीनों से खराब है. चापाकल के बगल में नाला जाम है. चापाकल के प्लेटफॉर्म पर नाली का गंदा पानी जमा रहता है. इसी स्थिति में लोग पीने का पानी लेने व स्नान आदि का काम करते हैं. आसपास के लगभग 13 घर इसी चापाकल पर निर्भर हैं.

दुकानदारी प्रभावित, सड़क पर गड्ढे उभरे

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version