नोवामुंडी. नोवामुंडी बाजार के स्टेशन रोड (मुख्य सड़क) की नाली का गंदा पानी आसपास के लोगों की परेशानी का कारण बन रहा है. कई महीनों से नाली की सफाई नहीं हुई है. ऐसे में नाली का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है. नाली बहकर बोकारो साइडिंग की ओर जाती है. नाली ओवरफ्लो होने से आसपास के दुकानदार बदबू से परेशान हैं. वहीं, सड़क भी खराब हो रही है. वाहनों के सड़क से लगातार आने-जाने से गंदा पानी पसर जाता है. लोगों को विवश होकर गंदा पानी से होकर गुजरना पड़ता है. नाले के बगल के चापाकल पर आश्रित हैं 13 परिवार : नाला के बगल में चापाकल से नहाने व पीने का पानी लेना पड़ता है. अगल-बगल में पानी का स्रोत नहीं है. एक चापाकल आंगनबाड़ी केंद्र के सामने है, जो कई महीनों से खराब है. चापाकल के बगल में नाला जाम है. चापाकल के प्लेटफॉर्म पर नाली का गंदा पानी जमा रहता है. इसी स्थिति में लोग पीने का पानी लेने व स्नान आदि का काम करते हैं. आसपास के लगभग 13 घर इसी चापाकल पर निर्भर हैं.
संबंधित खबर
और खबरें