10 फीट गहरे केनाल में गिरी ट्रैक्टर
बुधु बोदरा और भागीरथी गोप गांव के ही एक अन्य व्यक्ति का ट्रैक्टर चला रहे थें. सोमवार की रात लाल बाजार के समीप अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट गहरे केनाल में जा गिरा. ट्रैक्टर के नीचे दबने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना पाकर कराईकेला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
गांव में दो लोगों की मौत से पसरा मातम
आज मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. कराईकेला पुलिस के अधिकारी भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गए. गांव में एक साथ दो लोगों के मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि भागीरथी गोप विवाहित है और उसका एक 8 वर्षीय पुत्र भी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें
संविधान संशोधन पर मुहर आज, 38 साल बाद बदलेगा झामुमो अध्यक्ष, शिबू सोरेन की जगह लेंगे हेमंत
एक ही पौधे में जमीन के नीचे आलू, ऊपर टमाटर, ये कैसे हुआ?
खुशखबरी : भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की 5 बेटियों का चयन, सिमडेगा की सलीमा टेटे संभालेगी कप्तानी