West Singhbhum News : गहरे केनाल में ट्रैक्टर गिरने से दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

West Singhbhum News : कराईकेला थाना क्षेत्र के हुड़गदा पंचायत के लाल बाजार गांव के समीप सोमवार की देर रात गहरे केनाल में ट्रैक्टर गिरने से दो युवकों की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर कराईकेला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. गांव में एक साथ दो लोगों के मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है.

By Dipali Kumari | April 15, 2025 12:47 PM
an image

बंदगांव, अनिल तिवारी : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला थाना क्षेत्र के हुड़गदा पंचायत के लाल बाजार गांव के समीप गहरे केनाल में ट्रैक्टर गिरने से दो युवकों की मौत हो गयी. घटना सोमवार (14 अप्रैल) की देर रात की है. मृतकों की पहचान हुड़गदा गांव के रासीसाई टोला निवासी 20 वर्षीय बुधु बोदरा और 22 वर्षीय भागीरथी गोप के रूप में हुई है.

10 फीट गहरे केनाल में गिरी ट्रैक्टर

बुधु बोदरा और भागीरथी गोप गांव के ही एक अन्य व्यक्ति का ट्रैक्टर चला रहे थें. सोमवार की रात लाल बाजार के समीप अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट गहरे केनाल में जा गिरा. ट्रैक्टर के नीचे दबने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना पाकर कराईकेला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

गांव में दो लोगों की मौत से पसरा मातम

आज मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. कराईकेला पुलिस के अधिकारी भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गए. गांव में एक साथ दो लोगों के मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि भागीरथी गोप विवाहित है और उसका एक 8 वर्षीय पुत्र भी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें

संविधान संशोधन पर मुहर आज, 38 साल बाद बदलेगा झामुमो अध्यक्ष, शिबू सोरेन की जगह लेंगे हेमंत

एक ही पौधे में जमीन के नीचे आलू, ऊपर टमाटर, ये कैसे हुआ?

खुशखबरी : भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की 5 बेटियों का चयन, सिमडेगा की सलीमा टेटे संभालेगी कप्तानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version