Home झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम West Singbhhum News : मनोहरपुर : ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से युवक की मौत

West Singbhhum News : मनोहरपुर : ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से युवक की मौत

0
West Singbhhum News : मनोहरपुर : ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से युवक की मौत

मनोहरपुर. जराइकेला थाना के रायकापाट गांव के टुंगरी टोला में ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसी गांव के अमित टुटी (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना बुधवार रात करीब नौ बजे की है. जानकारी के मुताबिक अबुआ आवास निर्माण के लिए लेकर अमित ने एक ट्रैक्टर मालिक से बालू लाने को कहा था. बुधवार रात में वह मनोहरपुर की हाट से सब्जी लेकर लौट रहा था. घर के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गयी. इसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रॉली को छोड़कर मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह जराइकेला थाना प्रभारी सूर्यकांत सदल बल मौके पर पहुंचे. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थोड़ी देर बाद बीडीओ शक्ति कुंज और सीओ प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल परिजनों को 5 हजार रुपया और अनाज आदि प्रदान किया. साथ ही कहा कि सरकार के नियम के तहत जो भी सुविधा मिलेगी, परिजनों को उपलब्ध कराया जायेगा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version