
सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी से मिले मुहल्ला के लोग
कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत मोती मुहल्ला के लोग गुरुवार को सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा से मिले और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि मोती मुहल्ला स्थित चानक से बीते एक वर्ष से पेयजलापूर्ति बाधित है. पेयजलापूर्ति के लिए बिछायी गयी पाइपलाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. बताया कि समस्या समाधान के लिए मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू व गिरिडीह कोलियरी के सेवानिवृत्त जीएम बासब चौधरी के पहल पर पाइपलाइन को बदलने के लिए टेंडर भी हो गया. बावजूद सीसीएल के संवेदक पाइपलाइन को बदलने में टालमटोल कर रहे हैं. ग्रामीणों ने पीओ से कहा कि गर्मी दस्तक दे चुकी है. इसलिए एक-दो दिनों में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को बदलने की पहल करें और संवेदक को इस संबंध में निर्देश दें, ताकि क्षेत्र के ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिल सके.उत्क्रमित गर्ल्स हाइस्कूल पतरोडीह में चहारदीवारी बनाने की मांग
ग्रामीणों ने परियोजना से उत्क्रमित गर्ल्स हाइस्कूल पतरोडीह की चहारदीवारी व रंग-रोगन कराने की मांग की. कहा कि यहां 800 छात्राएं अध्ययनरत हैं. वहीं, मुती मोहल्ला में क्षतिग्रस्त बिहार लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार तथा पानी समस्या से निजात के लिए मुहल्ला में एक अतिरिक्त बोरिंग कराने की मांग परियोजना पदाधिकारी से की. परियोजना पदाधिकारी श्री मीणा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि समस्याओं के समाधान की दिशा में त्वरित पहल की जायेगी. मौके पर मो खुर्शीद, मो अकील, दानिश कमाल, शाहिद रजा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है