जितने वोट उतने पेड़ लगाने का किया वादा : देव
उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, ब्लड बैंक संकट का सामना कर रहे हैं. लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा काम है. मैं लोगों से रक्तदान का अनुरोध करता हूं. रक्तदान का मतलब है किसी को नया जीवन देना. देव ने कहा कि वह चुनाव में मिले वोटों के बराबर पेड़ लगाएंगे. उन्होंने लोगों से भी इसी तरह की पहल करने का आग्रह किया. भाजपा ने देव के खिलाफ बंगाली अभिनेता एवं खड़गपुर सदर के विधायक हिरन चटर्जी को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार तपन गांगुली भी उन्हें चुनौती दे रहे हैं.
West Bengal : ममता बनर्जी का कटाक्ष, मोदी बाबू महंगाई क्यों बढ़ी, हम फ्री राशन दे रहे हैं, आप फ्री भाषण’
भीषण गर्मी में है ब्लड बैंक संकट में : देव
देव ने कहा, मैं मंदिर-मस्जिद बाद में भी जा सकता हूं. लेकिन इस खास दिन पर मैं जागरुकता का संदेश देना चाहता था. मुझे पता चला है कि इस भीषण गर्मी में ब्लड बैंक संकट में हैं. इसलिए इस खास दिन पर मैंने रक्तदान किया. ऐसे दिन रक्तदान क्यों ? देव ने यह भी कहा कि हर साल गर्मियों के दौरान थैलेसीमिया के मरीजों को खून की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है. वह एक जन प्रतिनिधि के तौर पर उस कमी को पूरा करना चाहते हैं.
भाजपा ने बंगाल में रामनवमी पर भड़कायी हिंसा : ममता बनर्जी