Lok Sabha Election 2024 : ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ बेटे के नामांकन के लिए घर से निकले बृजभूषण शरण सिंह
Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.
By Amitabh Kumar | May 3, 2024 12:07 PM
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर यूं तो कई खबरें आ रहीं हैं, लेकिन यूपी की कैसरगंज सीट की चर्चा हर किसी की जुबान पर है. दरअसल, बीजेपी ने पिछले कुछ सप्ताह से जारी अटकलों पर गुरुवार को विराम लगा दिया और कैसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया. बीजेपी ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण की जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. इसके बाद से बीजेपी विपक्ष के निशाने पर आ गई है.
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh and BJP candidate from Kaiserganj Lok Sabha seat Karan Bhushan leave from their residence in Gonda to file the nomination papers for the #LokSabhaElections2024pic.twitter.com/87D82npMxj
इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसने न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह और कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गोंडा स्थित अपने आवास से निकल रहे हैं. उनके साथ कई गाड़ियां हैं. उनके समर्थन उनपर फूलों की बारिश करते वीडियो में दिख रहे हैं. वीडियो में समर्थक जय श्री राम के नारे लगाते सुने जा सकते हैं.
#WATCH कैसरगंज से अपने बेटे करण भूषण की उम्मीदवारी पर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "…अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, बस्ती से बड़ी संख्या में समर्थक यहां एकत्र हुए हैं। हम जल्द ही (नामांकन दाखिल करने के लिए) गोंडा के लिए रवाना होंगे…" pic.twitter.com/WLCYBKRVgP
इससे पहले कैसरगंज से अपने बेटे करण भूषण की उम्मीदवारी पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, बस्ती से बड़ी संख्या में समर्थक एकत्र हुए हैं. हम जल्द ही नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना होंगे.
बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए करण भूषण शरण सिंह ने कहा कि पार्टी ने मुझे मौका दिया. बीजेपी की ओर से मुझे जो अवसर प्रदान किया गया है, उसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व और कैसरगंज की जनता का आभार व्यक्त करता हूं.