Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस सिलसिले में पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की. इस बार पार्टी ने कुछ मौजूदा सांसदों को उम्मीदवार नहीं बनाया है और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान तथा कीर्ति आजाद जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. पार्टी ने 16 मौजूदा सांसदों पर फिर से भरोसा जताया है. यूसुफ क्रिकेट के बाद अब चुनावी मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बार दमदार परफॉर्म किया है. अब वे राजनीतिक पिच पर उतरेंगे. टीएमसी ने यूसुफ को बहरामपुर से टिकट दिया है. क्रिकेटर यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि कीर्ति आजाद को बर्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें