Maharashtra: लू से मौत पर सियासत! संजय राउत ने बताया कुप्रबंधन, अजित पवार ने की जांच की मांग
संजय राउत ने कहा है कि यह हृदय विदारक घटना है. यह एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान हुआ. वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने घटना को लेकर कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए की इतनी गर्मी में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह दोपहर में क्यों आयोजित किया गया.
By Pritish Sahay | April 17, 2023 12:05 PM
नवी मुंबई में कल यानी रविवार को आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान तेज धूप की चपेट में आने के बाद 11 लोगों मौत हो गई, जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. लू लगने से हुई मौत मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि यह हृदय विदारक घटना है. यह एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार को पता होना चाहिए था कि लाखों लोग आएंगे. यह अब 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. शाम को कार्यक्रम होना चाहिए था. लेकिन गृह मंत्री के पास शाम को समय नहीं था, इसलिए उनकी सुविधा के लिए यह कुप्रबंधन हुआ.
This is a heart-rending incident. It happened during a Govt event…Govt should've known that lakhs of people would turn up. It is more than 40 degrees Celsius now. Program should have been held in the evening. But the HM didn't have time in the evening, so this mismanagement… https://t.co/u2rSD86oLRpic.twitter.com/6ouwfr2k0W
विपक्षी नेता उठा रहे कार्यक्रम पर सवाल: सवाल सिर्फ संजय राउत नहीं उठा रहे, विपक्ष के कई और नेताओं ने भी कुप्रबंधन का आरोप लगाकर शिंदे सरकार पर हमला बोला है. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने घटना को लेकर कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए की इतनी गर्मी में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह दोपहर में क्यों आयोजित किया गया. तेज धूप की चपेट में आकर 11 लोगों की मौत हो गई.
हेलीकॉप्टर से आ सकते थे गृहमंत्री: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने कहा कि सभी को पता है कि अप्रैल और मई महीने में तापमान काफी अधिक रहता है. इन दिनों पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच जाता है. ऐसे में इस बात की जांच होनी चाहिए की कार्यक्रम का आयोजन दिन में करने का फैसला किसका था. पवार ने कहा कि कार्यक्रम शाम के समय भी किया जा सकता था और केंद्रीय मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर के जरिए भी कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकते थे.
महाराष्ट्र में लू से 11 लोगों की मौत: गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से नवी मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में तेज धूप की चपेट में आने से करीब 11 लोगों मौत हो गई. वहीं 120 लोग बीमार हो गये हैं. जिसमें करीब 25 लोगों की हालत नाजुक है. मरने वालों में 8 महिलाएं शामिल हैं, इनमें ज्यादातर बुजुर्ग हैं. नवी मुंबई के खारघर के एक मैदान में सुबह साढ़े 11 बजे से लेकर दिन के 1 बजे तक यह कार्यक्रम चला. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा था.