Also Read: राज ठाकरे को संजय राउत ने दिया जवाब, कहा – महाराष्ट्र में अवैध तरीके से नहीं चल रहे एक भी लाउडस्पीकर
अभिव्यक्ति की आजादी का गलत इस्तेमाल
अजीत पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का कुछ लोग गलत इस्तेमाल करते हैं. लोगों को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए की हमारे बोलने से समाज में क्या असर पड़ेगा. शरद पवार अनुभवी नेता हैं. उन्होंने कभी किसी गैर जरूरी बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जबकि उनकी कई बार आलोचना हुई और उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगे हैं.
नरक कर रहा है इंतजार
फिल्म और टीवी अभिनेत्री केतकी चितले ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए राकांपा प्रमुख के उपनाम पवार और शरद पवार की आयु पर तंज कसा था. पोस्ट में अभिनेत्री ने लिखा, नरक इंतजार कर रहा है और आप ब्राह्मणों से नफरत करते हैं. इस बयान के बाद स्वप्निल नेटके ने ठाणे के कलावा पुलिस थाने में अभिनेत्री चितले के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
राकांपा कार्यकर्ताओं ने चितले पर फेंकी स्याही
पुलिस ने अभिनेत्री चितले को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया था. ठाणे पुलिस की अपराध शाखा से जब अभिनेत्री चितले को कलंबोली पुलिस थाने से बाहर ले जाया जा रहा था, तब राकांपा महिला शाखा की कार्यकर्ताओं ने अभिनेत्री पर काली स्याही और अंडे फेंके. वहीं, राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड और छगन भुजबल ने अभिनेत्री चितले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया है.