सीसीटीवी कैमरे में कैद है घटना
वहीं, पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया है. इसमे दावा किया जा रहा है कि महिला को कुचलने के बाद उसे फिर से कुचला गया है. अब पुलिस मुख्य आरोपी को कस्टडी में लेकर पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश करेगी.
आरोपियों को नहीं बख्शा जाएगा
वर्ली हिट एंड रन केस को लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि विपक्ष सिर्फ आरोप लगाता है, आरोप लगाने के अलावा उनके पास कुछ है ही नहीं. उन्होंने कहा कि मैंने निर्देश दिए हैं कि हिट एंड रन मामले में दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. आरोपी राजेश शाह को पार्टी से सस्पेंड करने पर सीएम शिंदे ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़िता का साथ देना प्राथमिकता होनी चाहिए. बता दें, शिंदे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इस मामले में मुख्य आरोपी उनकी पार्टी के नेता का बेटा है. ऐसे में सीएम शिंदे ने कहा है कि किसी का समर्थन करने का सवाल ही नहीं उठता और किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा.
शिवसेना ने राजेश शाह को पार्टी के उपनेता पद से हटाया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह को आज यानी बुधवार को पार्टी के उपनेता पद से हटा दिया है. शिवसेना सचिव संजय मोरे की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है कि राजेश शाह को पार्टी के उपनेता पद से हटा दिया गया है. हालांकि वो शिवसेना के सदस्य बने रहेंगे. बता दें, हिट एंड रन केस को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमला कर रहा है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार दक्षिण-मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में मिहिर शाह ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से एक स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी थी. घटना में महिला की मौत हो गई थी, और उसका पति घायल हो गया था. घटना के बाद आरोपी मिहिर शाह मौके से फरार हो गया था. पुलिस को शक है कि आरोपी ने घटना के समय शराब पी रखी थी.वहीं मुख्य आरोपी के भागने में मदद करने के आरोप में पुलिस ने उसके पिता और शिवसेना नेता राजेश शाह को गिरफ्तार कर लिया था हालांकि फिलहाल वो जमानत पर हैं.
Also Read: बीजेपी का बढ़ा कुनबा, AAP के विधायक, पार्षद समेत पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद ने थामा भाजपा का दामन