Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कब होगा मत्रिमंडल विस्तार? जानिए सीएम शिंदे ने क्या कुछ कहा

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर शीघ्र ही बड़ी घोषणा के आसार हैं. चर्चा है कि बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार में कैबिनेट गठन के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 6:28 PM
an image

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में एक महीने से लटका मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत जल्द हो सकता है. इसको लेकर शीघ्र ही बड़ी घोषणा के आसार हैं. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार में कैबिनेट गठन के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. इसी बीच, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कैबिनेट विस्तार पर फिर बयान दिया है. सीएम शिंदे ने कहा कि कैबिनेट का विस्तार जल्द किया जाएगा.

अब तक नहीं हो पाया शिंदे सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार

बता दें कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद नई सरकार बनी थी. शिवसेना से बगावत कर 39 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के सहयोग से राज्य में नई सरकार बनाई है, जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिली हुई है. लेकिन, अब तक शिंदे सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार नहीं हो पाया है. वहीं, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि राज्य के मंत्रिमंडल के गठन के लिए मंत्रालयों का आंवटन जल्द तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर राज्य के विकास पर काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद पिछले एक महीने के भीतर शिंदे ने कई बार दिल्ली ने चक्कर लगाए हैं.

विभागों के बंटवारे का फॉर्मूला तय!

मीडिया रिपोर्ट में बीजेपी के उच्च स्तरीय सूत्रों से हवाले के बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार जल्दी होने वाला है, क्योंकि शिंदे गुट और बीजेपी के बीच मंत्रियों के नाम और उनके विभागों के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो चुका है. बताया जा रहा है कि अब तक अंदरूनी खींचतान की वजह से कैबिनेट विस्तार टला हुआ था, हालांकि, अब रास्ता साफ हो चुका है. मालूम हो कि एकनाथ शिंदे गुट के सहयोग से बनी सरकार में बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम का पद संभाल रहे हैं और एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद मिला है. दोनों नेताओं ने 30 जून को पद की शपथ ग्रहण की थी और तब से लगातार कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन, अब संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही महाराष्ट्र सरकार का कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है.

Also Read: ISIS Module Case: आईएसआईएस मॉड्यूल केस के सिलसिले में NIA का बड़ा एक्शन, 6 राज्यों में 13 ठिकानों पर रेड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version