महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने कॉलर को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी की कॉल के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और कॉलर की लोकेशन को ट्रेस कर लिया गया.

By Samir Kumar | April 11, 2023 11:03 AM
an image

Eknath Shinde Death Threats: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है. हालांकि, सीएम शिंदे को धमकी की कॉल के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और कॉलर की लोकेशन को ट्रेस कर लिया गया. इसके बाद, पुणे पुलिस ने कॉलर को गिरफ्तार कर लिया.

शराब के नशे में था कॉलर

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया कॉलर मुंबई के धारावी इलाके का रहने वाला है. महाराष्ट्र के सीएम को धमकी देने वाले शख्स का नाम राजेश आगावने है. उसे पुणे के वारजे इलाके से हिरासत में लिया गया. राजेश आगावने के कॉल करने के बाद से उसकी तलाश महाराष्ट्र एटीएस और मुंबई क्राइम ब्रांच भी कर रही थी. पूछताछ में पता चला कि कॉलर ने जब फोन किया था, उस समय वह शराब के नशे में था.

आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

धमकी भरा कॉल महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूम में आया था. यह कॉल सोमवार को यानि 10 अप्रैल को देर शाम आई थी. फोन करने वाले ने पुलिस से कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उड़ा देगा. मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम रात में धारावी स्थित उसके घर पर भी गई थी, लेकिन वहां नहीं मिला. पुलिस को उसकी लोकेशन पुणे में मिली, जिसके बाद पुणे पुलिस और नागपुर एटीएस की टीम ने उसे वहां से हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version