महाराष्ट्र के अकोला में बड़ा हादसा, मंदिर में टिन शेड गिरने से 7 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

महाराष्ट्र के अकोला में बीती रात भीषण हादसा हो गया. एक मंदिर में बने टीन शेड पर पेड़ गिरने से कई श्रद्धालु दब गए. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई.

By Samir Kumar | April 10, 2023 7:42 AM
an image

Maharashtra Temple Accident: महाराष्ट्र के अकोला में बीती रात भीषण हादसा हो गया. एक मंदिर में बने टीन शेड पर पेड़ गिरने से कई श्रद्धालु दब गए. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अकोला जिले के कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि कल शाम बारिश के कारण अकोला जिले के पारस गांव में टीन के शेड पर एक पुराना पेड़ गिरने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 30-40 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर है.

हादसा बाबूजी महाराज मंदिर संस्थान में हुआ

हादसा अकोला जिले की बालापुर तहसील के पारस गांव में रविवार शाम को हुआ. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग पहुंचे. पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हादसा यहां के बाबूजी महाराज मंदिर संस्थान में हुआ. टूटे हुए पेड़ और गिरे हुए शेड को उठाने के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version