Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को समन जारी करते हुए 27 जुलाई को पेश होने का निर्देश दिया है. बता दें कि संजय राउत को वित्तीय लेनदेन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आज मुंबई के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्यारह बजे पेश होने का समन मिला था. शिवसेना सांसद ने हाजिर नहीं होने के पीछे संसद सत्र चलने की दलील दी है.
संजय राउत के करीबी से 9 घंटे से अधिक समय तक हुई पूछताछ
मुंबई के पात्रा चॉल भूमि घोटाले मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है. ईडी ने उनकी पत्नी और सहयोगियों के वित्तीय लेनदेन से जुड़े धन शोधन मामले में फिर से पूछताछ के लिए 27 जुलाई को तलब किया है. वहीं, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.
ईडी के समक्ष 1 जुलाई को पेश हुए थे संजय राउत
इससे पहले संजय राउत से 1 जुलाई को पूछताछ हुई थी. जांच अधिकारियों ने संजय राउत से करीब 10 घंटे की पूछताछ के दौरान उनका बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया था. ईडी कार्यालय से बाहर निकलने के बाद संजय राउत ने कहा था कि मैंने पूरा सहयोग दिया और उनके सभी सवालों के जवाब दिए. अगर वे मुझे बुलाएंगे तो मैं फिर हाजिर होऊंगा. उन्होंने कहा कि वह निडर और साहसी हैं, क्योंकि उन्होंने जीवन में कुछ भी गलत नहीं किया. संजय राउत ने आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के कारण निशाना बनाया जा रहा है.
Also Read: NSE Phone Tapping Case: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को 9 दिन की ED कस्टडी में भेजा गया