Cocaine Smuggling: मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को 9.8 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त किया है. कस्टम की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर अदीस अबाबा से इथियोपायाई एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या ET-610 से पहुंचे एक यात्री से 9.8 करोड़ रुपये की कीमत का 980 ग्राम कोकीन जब्त किया है. अधिकारियों ने बताया कि तस्कर को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
4.9 करोड़ की कोकीन हुई थी जब्त
इससे पहले, 29 सितंबर को कस्टम की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर 490 ग्राम कोकीन ले जा रही एक यात्री को पकड़ा था. जब्त कोकीन की कीमत 4.9 करोड़ रुपये बताई गई. बताया गया कि महिला यात्री ने कोकीन को अपनी सैंडल में बनाई गई एक विशेष छेद में छिपाकर रखा गया था. यात्री को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया.
बोलीवियाई महिला की हुई थी गिरफ्तारी
वहीं, इससे पूर्व एनसीबी ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बोलीवियाई महिला को 13 करोड़ रुपये मूल्य की 3.2Kg ब्लैक कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था. बोलीविया की महिला ब्राजील से गोवा की यात्रा कर रही थी. इस दौरान वह अदीस अबाबा, इथोपिया और मुंबई में रुकी थी. महिला मुंबई से गोवा के विमान पर सवार होने वाली थी, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया और तलाशी के दौरान मादक पदार्थ बरामद किया गया.
क्या होता है ब्लैक कोकीन
कोकीन में अन्य पदार्थ मिलाकर उसे ब्लैक कोकीन बनाया जाता है, ताकि धातु मोल्ड के रूप में या किसी और स्वरूप में उसकी तस्करी की जा सके तथा मादक पदार्थ रोधी एजेंसियों की नजर से बचाया जा सके.
Also Read: Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के टॉयलेट से 41 लाख रुपये का सोना बरामद