मुंबई में सिरफिरे ने 5 पड़ोसियों पर चाकू से किया हमला, तीन की मौत

मुंबई में एक रिहाइशी इमारत में 54 वर्षीय व्यक्ति ने पड़ोसियों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.

By Samir Kumar | March 24, 2023 10:08 PM
feature

Mumbai Crime News: मुंबई में शुक्रवार को एक रिहाइशी इमारत में 54 वर्षीय व्यक्ति ने पड़ोसियों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना ग्रांट रोड स्थित पार्वती मेंशन में अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने उसे उसके हाल पर छोड़ दिया था और उसे संदेह था कि पड़ोसियों ने उन्हें उकसाया था. वह तभी से मानसिक रूप से परेशान था और शुक्रवार को अपने पड़ोसियों को देखकर वह अपने घर गया, चाकू उठाया और कथित तौर पर पड़ोसी परिवारों के पांच लोगों पर हमला कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

अधिकारी ने कहा कि घायलों को गिरगांव के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पति-पत्नी जयेंद्र और नीला मिस्त्री की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि डीबी मार्ग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version