पीएम मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- ‘कुछ चुनिंदा लोगों का विकास चाहती है सरकार’

Rahul Gandhi Attack on PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि सारे ठेके केवल अदानी और अंबानी को ही क्यों दिए जाते हैं. वह केवल दो व्यक्तियों के लिए सरकार क्यों चला रहे हैं.

By Pritish Sahay | September 5, 2024 7:04 PM
an image

Rahul Gandhi Attack on PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला किया है. महाराष्ट्र के सांगली में एक सार्वजनिक रैली में बोलते हुए राहुल गांधी ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. शिवाजी से पीएम मोदी के माफी वाले बयान पर भी राहुल गांधी ने कटाक्ष किया है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न केवल छत्रपति शिवाजी महाराज से बल्कि नोटबंदी, किसान विरोधी विधेयकों और जीएसटी के लिए भी माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को 17वीं सदी के महान योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के उस अपमान के लिए महाराष्ट्र के प्रत्येक नागरिक से माफी मांगनी चाहिए.

राहुल गांधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी पार्टी के दिवंगत नेता पतंगराव कदम की आदमकद प्रतिमा का अनावरण के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना को लेकर राज्य की बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी सरकार की आलोचना होने के बाद पीएम मोदी ने माफी मांगी थी. राहुल ने सवाल करते हुए कहा कि वो पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं कि उन्होंने किस बात के लिए माफी मांगी है. क्या इसलिए कि शिवाजी की प्रतिमा बनाने का ठेका आरएसएस के एक ऐसे व्यक्ति को दिया गया जिसके पास कोई पात्रता नहीं थी या इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के लिए.

अदाणी-अंबानी को ही क्यों दिए जाते हैं- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए कि सारे ठेके केवल अदानी और अंबानी को ही क्यों दिए जाते हैं. वह केवल दो व्यक्तियों के लिए सरकार क्यों चला रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने किसान विरोधी कानूनों के लिए माफी नहीं मांगी है. जिन्हें बाद में विरोध के कारण वापस ले लिया गया था. न ही उन्होंने नोटबंदी और गलत जीएसटी के लिए माफी मांगी है. इस दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए. जो गृहयुद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहा है. क्योंकि भारतीय बीजेपी ने खुद पूर्वोत्तर राज्य को आग में झोंक दिया है.

सरकार संविधान खत्म करना चाहती है- राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी चाहती है कि जातिगत संरचना वैसी ही बनी रहे, संविधान को खत्म कर दिया जाए, निर्वाचन आयोग, शैक्षणिक संस्थानों, कानूनी व्यवस्था और नौकरशाही पर कब्जा कर लिया जाए. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इन संस्थानों में शामिल होने के लिए केवल एक ही योग्यता होनी चाहिए कि आप आरएसएस से हों.जातिगत जनगणना की अपनी मांग को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इससे यह पता चल जाएगा कि विभिन्न सामाजिक स्तरों में कितने लोग हैं और देश की संपत्ति और निर्णय लेने में उनकी क्या हिस्सेदारी है. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: PM Modi Singapore Visit: पीएम मोदी ने निवेशकों को भारत आने का दिया न्योता, बताई निवेश करने की वजह

Pakistan पस्त! अंदर आतंकी हमले, बॉर्डर पर तालिबानी ठोक रहे सेना को, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version