Mumbai Rains: मुंबई में मौसम में बदलाव के कारण आफत की बरसात हो रही है. तेज बारिश और आंधी के कारण ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पंतनगर घाटकोपर ईस्ट के पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर एक होर्डिंग गिर गया. होर्डिंग गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 100 लोग घायल हुए हैं. एनडीआरएफ का कहना है कि अब तक 67 लोगों को बचाया जा चुका है. बता दें, एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू जारी है.
पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे डिप्टी सीएम फडणवीस
मुंबई के घाटकोप में होर्डिंग गिरने की घटना के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने अपना लोकसभा अभियान और मुलुंड इलाके में सार्वजनिक बैठक रद्द कर दी है. डिप्टी सीएम जल्द ही घटना से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे.
Maharashtra | Ghatkopar hoarding collapse incident | Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis has cancelled his Lok Sabha campaign and public meeting in the Mulund area after the hoarding collapse incident at Ghatkop.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Dy CM will shortly meet the affected people in the incident. https://t.co/XGqDyQjIuS
मुंबई में आफत की बारिश
मुंबई में सोमवार को जोरदार बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से कई ट्रेनें बाधित हुई हैं. वहीं विमान सेवा भी प्रभावित हुआ है. मुंबई में भारी बारिश और आंधी के कारण दृष्यता काफी कम हो गई, जिसके कारण विमान सेवा कुछ देर के लिए बाधित हो गया. वहीं मौसम बिगड़ने के कारण कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को भी डाइवर्ट किया गया. इसके अलावा मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा आंधी बारिश में होर्डंग गिरने से 100 से ज्यादा घायल हो गये हैं.
#WATCH | Rain lashes parts of Navi Mumbai, Maharashtra. pic.twitter.com/ZhnRmBQ0bs
— ANI (@ANI) May 13, 2024
उड़ाने कैंसिल
मुंबई में खराब मौसम और धूल भरी आंधी के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कम दृश्यता और तेज हवाओं के कारण लगभग 66 मिनट के लिए उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. परिचालन दोबारा करीब 5 बजे शुरु किया गया.
Due to the inclement weather and dust storms in the city, Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport (CSMIA) temporarily suspended flight operations for around 66 min due to low visibility and gusty winds. Operations resumed at 17:03 hrs. During this time, the airport…
— ANI (@ANI) May 13, 2024
देरी से चल रही हैं ट्रेनें
मध्य रेलवे ने बताया कि मुंबई में तेज हवाओं के साथ अचानक हुई बारिश के कारण मुख्य लाइन और हार्बर लाइन उपनगरीय सेवाएं निर्धारित समय से पीछे चल रही हैं. वहीं वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि तकनीकी समस्याओं के कारण, सभी वेस्टर्न लाइन उपनगरीय ट्रेनें वर्तमान में निर्धारित समय से 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वहीं मुंबई में मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 3 से 4 घंटों के दौरान पालघर और ठाणे जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. विभाग ने इस दौरान बारिश की भी संभावना जताई.
📌Mod to intense thunderstorms over Red marked areas; District of Thane, Palghar, Raigad, Nagar & eastern suburbs of Mumbai during next 2 hrs. Mulund, Tiltwala, Kalyaan
— K S Hosalikar (@Hosalikar_KS) May 13, 2024
📌Mod to severe thunderstorms over yellow areas covering South ghat areas of Pune, Satara next 2,3 hrs
Watch pl pic.twitter.com/WF7qd7LWsE
केरल और तमिलनाडु में भी अलर्ट
इधर, केरल और दक्षिण तमिलनाडु के तटों पर सोमवार को ऊंची समुद्री लहरें उठने की चेतावनी जारी की गई. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी. भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र से प्राप्त अलर्ट के मुताबिक, 13 मई 2024 को सुबह के साढ़े 11 बजे से रात साढ़े 11.30 बजे तक केरल तट के निकट ऊंची समुद्री लहर उठने का अलर्ट जारी किया गया है. ये लहरें 15 से 18 सेकंड तक 0.5 से 1.2 मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं. जानकारी के मुताबिक, ठीक इसी तरह सोमवार को इसी अवधि के दौरान तमिलनाडु तट के निकट भी ऊंची समुद्री लहरें उठने का पूर्वानुमान है. ये लहरें 15 – 17 सेकंड तक 0.7 से 1.1 मीटर के बीच ऊंची उठ सकती हैं. मछुआरों और समुद्र तटों के पास रहने वाले लोगों से इन विभाग ने विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. भाषा इनपुट से साभार
Google Map ने बताया ऐसा रास्ता कि गाड़ी सहित खाई में गिर गई महिला!
Ladli Behna Yojana : लाडकी बहिन योजना का लाभ लेने लगे पुरुष, मचा हंगामा
Maharashtra Weather Alert: अगले 24 घंटों तक महाराष्ट्र में बारिश का तांडव, IMD की चेतावनी के बाद पालघर में स्कूलों की छुट्टी
मुंबई ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर ‘सुप्रीम’ रोक, SC ने जारी किया नोटिस