Sanjay Raut on Congress: शिवसेना (UBT) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने के योग्य है. संजय राउत ने आगे कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के बिना कोई भी तीसरा मोर्चा सफल नहीं होगा.
भारत जोड़ो यात्रा का मकसद नफरत-डर को दूर करना: राउत
बताते चलें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे है. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा का मकसद नफरत और डर को दूर करना है और उनका उद्देश्य अपनी पार्टी के बैनर तले विरोधी दलों को एकजुट करना नहीं है.
2024 में राहुल गांधी करेंगे करिश्मा
संजय राउत ने कहा कि वैचारिक और राजनीतिक मतभेदों से अलग राहुल गांधी अपना नेतृत्व कौशल दिखाएंगे और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती बनेंगे. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी एक करिश्मा करेंगे. क्या राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं, इस सवाल के जवाब में राउत ने कहा क्यों नहीं. संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी ने खुद ही कहा है कि वह प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन जब लोग उन्हें शीर्ष पद पर देखना चाहेंगे, तो उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा.
बीजेपी पर साधा निशाना
शुक्रवार को बरसात के बावजूद हटली मोढ़ से चंदावल के बीच 13 किलोमीटर तक राहुल गांधी के साथ पैदल चलने वाले संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के बारे में बीजेपी गलत धारणा फैला रही है. लेकिन, यह यात्रा राहुल के बारे में उनकी सभी मिथकों को तोड़ देगी.
देशभर के हर कोने-नुक्कड़ पर कांग्रेस की मौजूदगी
संजय राउत ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर हर कोई नहीं चल सकता. इसके लिए बहुत अधिक समर्पण और देश के लिए प्यार की जरूरत पड़ती है. उन्होंने अपने देश के लिए अपनी चिंताओं को जाहिर किया है और मैं इस यात्रा में कोई राजनीति नहीं देखता. कांग्रेस के बिना तीसरे मोर्चे के विचार को खारिज करते हुए संजय राउत ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी में बहुत दम है और देशभर के हर कोने और नुक्कड़ पर इसकी मौजूदगी है.
Google Map ने बताया ऐसा रास्ता कि गाड़ी सहित खाई में गिर गई महिला!
Ladli Behna Yojana : लाडकी बहिन योजना का लाभ लेने लगे पुरुष, मचा हंगामा
Maharashtra Weather Alert: अगले 24 घंटों तक महाराष्ट्र में बारिश का तांडव, IMD की चेतावनी के बाद पालघर में स्कूलों की छुट्टी
मुंबई ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर ‘सुप्रीम’ रोक, SC ने जारी किया नोटिस