ठाणे में महिला पुलिसकर्मी पर हमला, 200 करोड़ रूपये कॉरपोरेट हैकिंग की कर रही थी जांच

महाराष्ट्र के thane में एक महिला पुलिसकर्मी पर गोलीबारी की खबर सामने आयी है, जिसके बाद polioce ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है. महीला 200 करोड़ रुपये की Corporate hacking मामले की जांच कर रही थी.

By AvinishKumar Mishra | March 8, 2020 7:28 AM
an image

मुंबई महाराष्ट्र के ठाणे में एक महिला पुलिसकर्मी पर गोलीबारी की खबर सामने आयी है, जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है. वहीं, महिला पुलिसकर्मी ने इस मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच में एफआईआर का आवेदन दिया है,जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट के अनुसार ठाणे में 200 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट खाते में सेंध लगाने की जांच कर रही एक महिला पुलिसकर्मी पर पालघर के विरार में शनिवार रात गोली चलाई गयी. इस कॉरपोरेट हैकिंग मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

अधिकारी ने बताया कि सहायक पुलिस निरीक्षक सिधभाव जयभाये पर रात लगभग नौ बजे गोली चलाई गयी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल विरार फाटा पर पुलिस दल को भेजा गया. अधिकारी ने आगे कहा, ‘शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी पालघर पुलिस की अपराध शाखा में कार्यरत हैं और सुरक्षित हैं. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. गोली चलाने के बाद नकाबपोश लोग वहां से फरार हो गये.’

उनके मुताबिक महिला अधिकारी ने सात लोगों द्वारा कॉरपोरेट खाते को हैक करने की साजिश का खुलासा किया था. आरोपी मुंबई के खाते से 200 करोड़ रुपये निकालने की कोशिश कर रहे थे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version