Maratha Reservation : मराठा आरक्षण मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. कुछ हिंसा की खबरें राज्य से आ रहीं हैं. मराठा प्रदर्शनकारियों ने अंबाद तालुका के तीर्थपुरी शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर राज्य परिवहन की एक बस को आग लगा दी. इस बाबत एक अधिकारी ने जानकारी दी है. महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने इस बाबत पुलिस शिकायत दर्ज करवाई है. अगली सूचना तक जालना में बस सेवाएं निलंबित करने का निर्णय लिया गया है.
एमएसआरटीसी की ओर से कहा गया है कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने अगली सूचना तक जालना में अपनी बसें रोकने का निर्णय लिया है. मराठा आंदोलनकारियों द्वारा एक बस को कथित तौर पर जलाए जाने के बाद एमएसआरटीसी के अंबाद डिपो प्रबंधक द्वारा एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक पुलिस शिकायत दर्ज करवा दी है. आपको बता दें कि मराठा समुदाय कई वर्षों से मराठा आरक्षण के मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करता नजर आ रहा है. कुछ दिन पहले शिंदे सरकार ने इस बाबत फैसला लिया था लेकिन सरकार के निर्णय से प्रदर्शकारी खुश नहीं हैं.
मनोज जरांगे ने क्या कहा
यहां चर्चा कर दें कि महाराष्ट्र विधानसभा (निचले सदन) ने फरवरी में पेश किए गए मराठा आरक्षण विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया. इसका उद्देश्य मराठों को 50 प्रतिशत की सीमा से ऊपर 10 प्रतिशत आरक्षण देना था लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसपर खुशी जाहिर नहीं की क्योंकि यदि यह मामला कोर्ट में जाएगा तो कुछ अलग ही फैसला आएगा. इस बीच मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने कहा है कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बात नहीं सुननी चाहिए और यह बताना चाहिए कि कुनबी मराठों के ‘सगे संबंधियों’ पर अधिसूचना क्यों लागू नहीं की जा रही है.
Maratha reservation protest: Bus torched, Maharashtra state transport halts services in Jalna
— ANI Digital (@ani_digital) February 26, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/kOsIoCT4zH#MarathaReservation #Maharashtra #Jalna pic.twitter.com/NloRsBAerQ
मुंबई तक मार्च करेंगे प्रदर्शनकारी
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने ताजा टिप्पणी तब की है जब मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि कार्यकर्ता को उनकी सरकार के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. जरांगे ने जालना जिले के अंतरवाली सरती गांव में आरोप लगाया है कि फडणवीस उनकी ‘‘हत्या करने’’ का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने यह भी ऐलान किया की कि वह मुंबई तक मार्च करेंगे और उप मुख्यमंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
Maratha Reservation: भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जरांगे ने 3 मार्च को रास्ता रोको की घोषणा की, जानें है उनकी मांग
अंबाद तालुका में कर्फ्यू लगाया गया
इस बीच कार्यकर्ता मनोज जरांगे द्वारा मराठा आरक्षण के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कुछ निर्णय लिया है. इसके तहत महाराष्ट्र के जालना जिले के अंबाद तालुका में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा इस बाबत एक आदेश जारी किया गया है.
Jamshedpur News : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, दिल्ली जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन की हो रही तैयारी
JAMSHEDPUR: आसेका की बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का रिजल्ट जारी, महिलाओं ने बाजी मारी
जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया! ACB ने फिर कसा शिकंजा
JUGSALAI TRAFFIC :चालान काटने की कही बात तो भड़का पुलिसकर्मी, की गाली-गलौज, विरोध में सड़क जाम