मुंबई के निकट झुग्गी-बस्ती में आग लगने से एक की मौत

यह हादसा आजाद नगर झुग्गी बस्ती में सुबह करीब पांच बजे हुआ. जानें मुंबई में कैसे लगी आग

By Agency | February 28, 2024 2:21 PM
an image

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भायंदर में एक झुग्गी-बस्ती में बुधवार तड़के आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. आग की चपेट में आने से कई झुग्गियां और दुकानें भी नष्ट हो गईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी और बताया कि आग से तीन लोग झुलस भी गये हैं. मीरा भायंदर नगर निगम (एमबीएमसी) के आयुक्त संजय काटकर ने कहा कि यह हादसा आजाद नगर झुग्गी बस्ती में सुबह करीब पांच बजे हुआ. घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य की देखरेख कर रहे काटकर ने कहा कि आग लगने के बाद झोपड़ियों में रहने वाले और इलाके के अन्य निवासी अपने घरों से बाहर निकल गए.

इलाके में धमाकों की आवाज

सूत्रों के अनुसार इलाके में धमाकों की आवाज सुनी गई. एमबीएमसी के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख नरेंद्र चव्हाण ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटनास्थल पर जली हुई हालत में एक शव मिला है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. काटकर ने कहा, हमें जानकारी मिली है कि दो बच्चे झुलसने के काराण घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमारा एक जवान भी घायल हुआ है.

24 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया

स्थानीय निकाय प्रमुख ने बताया कि एमबीएमसी और अन्य पड़ोसी निकायों से कम से कम 24 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि झुग्गी-बस्ती में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version