Odisha News: राउरकेला में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का बड़ा ऐलान- बिजली बिल चुकाने का झंझट खत्म

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राउरकेला में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अब लोगों को बिजली का बिल जमा नहीं करना होगा, क्योंकि 100 यूनिट फ्री होगी.

By Mithilesh Jha | May 17, 2024 11:24 AM
an image

Table of Contents

Odisha News: ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजू जनता दल (बीजद) सुप्रीमो नवीन पटनायक बुधवार (15 मई) को प्रचार के लिए राउरकेला पहुंचे. सेक्टर 13 मिलन मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए नवीन पटनायक ने कहा की जुलाई के बाद बिजली का बिल चुकाने का झंझट नहीं रहेगा, क्योंकि 100 यूनिट बिजली फ्री हो जाएगी.

बीएसकेवाइ कार्ड योजना का लाभ अब मध्य वर्ग को भी मिलेगा

ओडिशा के सीएम ने कहा कि इसके अलावा बीएसकेवाइ कार्ड योजना का लाभ अब मध्यम वर्गीय लोग भी उठा पाएंगे. नवीन पटनायक ने अपने चिर-परिचित अंदाज में लोगों से पूछा कि आपको मिशन शक्ति का लाभ मिल रहा है या नहीं. बीएसकेवाई कार्ड का लाभ मिल रहा है या नहीं.

वीके पांडियन बोले- राउरकेला पर मुख्यमंत्री का विशेष ध्यान

इसी सभा में वीके पांडियन ने कहा कि राउरकेला पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक विशेष ध्यान दे रहे हैं. विकास की एक अनवरत यात्रा चल रही है. मेरी आप सभी से अपील है कि आप लोग गलती नहीं करेंगे और विकास की यात्रा को जारी रखने में सहयोग करेंगे.

सीएम की जनसभा में ये लोग भी हुए शामिल

सुंदरगढ़ संसदीय सीट के उम्मीदवार डॉ दिलीप तिर्की सहित श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक, रघुनाथपल्ली विधानसभा सीट की उम्मीदवार अर्चना रेखा बेहेरा, बिरमित्रपुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार रोहित जोसेफ तिर्की, तलसरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार विनय टोप्पो, राजगांगपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार अनिल बारला, सुंदरगढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार योगेश सिंह, बणेई विधानसभा सीट से उम्मीदवार भीमसेन चौधरी मौजूद थे.

नवीन पटनायक ने विरोधियों पर नहीं किया ज्यादा हमला

सभी के लिए नवीन पटनायक ने जनता से वोट मांगे. वहीं, विरोधियों पर बहुत ज्यादा हमलावर नहीं दिखे. केवल इतना कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झूठ बोल रही है. बाद में पद्मश्री दिलीप तिर्की, शारदा प्रसाद नायक सहित अन्य ने भी सभा को संबोधित किया.

भीषण गर्मी से लोगों को हुई परेशानी

बुधवार को भीषण गर्मी होने के कारण सभा में पहुंचे लोगों को काफी परेशानी हुई. उनके लिए पंखे और कूलर की व्यवस्था की गयी थी. इसके बावजूद असहनीय गर्मी से लोग परेशान रहे. मुख्यमंत्री करीब 11 बजे सभा स्थल पर पहुंचे. उनके आते ही जय जगन्नाथ का उद्घोष हुआ.

इसे भी पढ़ें

युवाओं के लिए एक लाख करोड़ का पैकेज ओडिशा को नयी ऊंचाई पर ले जायेगा : शारदा नायक

विकास की गारंटी केवल नवीन सरकार दे सकती है : पांडियन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version