Patna News: गर्मी में बोरिंग फेल हो गया है, स्ट्रीट लाइट भी बार बार खराब हो रहा है और आवारा पशुओं से भय लगता है. यह बातें काजीपुर रोड नंबर दो में स्थित जनसुविधा केंद्र में मंगलवार को आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में वार्ड नंबर 42 के लोगों ने कही. वार्ड भ्रमण को गयी प्रभात खबर की टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि काजीपुर गरीब लोगों का मोहल्ला है जिसमें बहुत कम लोगों के पास अपना बोरिंग है. इसलिए लोग यहां पटना नगर निगम के द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति पर बहुत अधिक निर्भर हैं. लेकिन गर्मी में काजीपुर रोड नंबर एक में लगा पंप फेल कर गया है.
ऐसा लगने के चार साल के भीतर ही हो गया है. इससे आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति का गंभीर संकट उपस्थित हो गया है और पानी नहीं मिलने से इस भीषण गर्मी में लोग बेहाल हो रहे हैं. यह वार्ड का एकमात्र मोहल्ला नहीं है जहां पंप फेल होने से पानी का संकट झेलना पड़ रहा है बल्कि बिहारी साव लेन और उसके आसपास के लोगों को भी पानी का संकट झेलना पड़ रहा है. यहां झब्बु लाल स्कूल में लगा बोरिंग फेल कर गया है. स्थानीय वार्ड पार्षद ने बताया कि यह उनके वार्ड का दूसरा बोरिंग है जो चार साल के भीतर फेल कर गया है. उन्होंने इंजीनियरिंग शाखा को इसे फिर से लगाने को लिखा है. लेकिन लोगों को आशंका है कि नया बोरिंग लगाने में समय लगेगा. ऐसे में कहीं पूरी गर्मी उन्हें पानी की कमी नहीं झेलनी पड़े.
नल से गंदा पानी निकलता है
कई लोगों ने यह भी बताया कि नल से कई बार गंदा पानी भी निकलता है. खासकर जब सुबह में जलापूर्ति शूरू होती है तो कुछ समय तक गंदा पानी निकलते ही रहता है. दोपहर में पानी बंद होने के बाद जब दोबारा खुलता है, उस समय भी कुछ देर तक यही स्थिति दिखती है. लोगों ने हर घर नल का जल के लिए इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के पाइप के कमजोर होने और कई जगह इनके क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जल के लीक होने की शिकायत की. वार्ड पार्षद ने भी इससे सहमति जतायी और कहा कि इस समस्या से बचने के लिए अब वे बेहतर क्वालिटी का पाइप बिछवाने का प्रयास कर रहे हैं.
सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल की कमी
लोगों ने इस क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल की कमी की समस्या का भी उठाया और इसके कारण पुरुषों के साथ साथ महिलाओं को भी हर दिन हो रही परेशानी को उठाया. कार्यक्रम में मौजूद कई स्थानीय महिलाओं ने कहा कि पास में ही अरविंद महिला कॉलेज और संस्कृत कॉलेज होने के बावजूद इस क्षेत्र में कोई महिला शौचालय या यूरिनल नहीं है.
लाइट का रखरखाव ठीक नहीं
कई लोगों ने क्षेत्र में लगे स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता पर यह कह कर प्रश्न चिन्ह लगाया कि इससे रौशनी कम होती है और यह बार बार खराब भी हो रहा है. रखरखाव ठीक नहीं होने के कारण एक बार खराब होने के बाद दोबारा ठीक कर जलाने में समय लगता है.
काटने के साथ साथ गंदगी भी फैला रहे कुत्ते
स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं से होने वाली परेशानी को बताते हुए कहा कि आवारा कुत्तों की संख्या बहुत अधिक हो गयी हैं जो न केवल देर रात आने जाने वाले राहगीरों को काट लेते हैं बल्कि कुूड़े के पॉलिथीन को बिखेरकर सड़कों पर गंदगी भी फैला देते हैं. जब मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है तो लोग गाय को गलियों में छोड़ देते हैं. इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है.
वार्ड पार्षद ने कहा-
वार्ड पार्षद 42 के कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि पटना कॉलेजिएट स्कूल और सैदपुर संप हाउस के पास वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव दिया है. मछुआ टोली में महाराणा प्रताप भवन के समीप खाली पड़ी जमीन पर मॉल बनाने का भी प्रयास कर रहा हूं. इससे यह क्षेत्र जहां इन दिनों गंदगी पसरी रहती है और सूअर घूमते रहते हैं वह भी पूरी तरह विकसित हो जायेगा और आसपास के लोगों के लिए एक नया व्यावसायिक केंद्र बन जायेगा. अपने वार्ड में 15 स्थानों पर समरसेबल बोरिंग लगाकर घर घर पानी का कनेक्शन देने का प्रयास किया है. अपने साढ़े सात वर्ष के अब तक के कार्यकाल में 5500 लोगों का राशन कार्ड बनवा चुका हूं और क्षेत्र के 1000 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन दिलवाया है.
‘प्रभात खबर आपके द्वार’ में लोगों ने बतायी समस्या और दिये कई सुझाव
- खराब स्ट्रीट लाइट की है समस्या
वार्ड नंबर-42 के गली-मोहल्लों में लगी स्ट्रीट लाइट की क्वालिटी बहुत खराब है, जिससे रात में धुंधला लाइट निकलता है और लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. यह समस्या तत्काल समाधान की आवश्यकता है. – वरुण सरकार
- सड़कों का हाल बहुत बुरा है
वार्ड में एक महीने से नाले की उड़ाही का काम चल रहा है. बार-बार चैंबर खोले जाने से वे टूट गये हैं, जिन्हें सड़क पर छोड़ दिया गया है, जिससे रास्तों का बुरा हाल हो गया है. इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए . – नरेश सिन्हा
- विकास कार्यों में देरी से परेशानी
वार्ड नंबर-42 के मछुआ टोली, आंबेडकर कॉलोनी में मॉल और वेडिंग जोन का निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन अभी तक इन कार्यों की शुरुआत नहीं हो पायी है. – अमित कुमार गांधी
- सामुदायिक यूरिनल की है कमी
वार्ड में अब तक सामुदायिक यूरिनल की व्यवस्था नहीं की गयी है. रात के समय लोग सड़कों पर ही पेशाब करते हैं, जिससे बदबू फैलती है और महिलाओं को विशेष रूप से परेशानी होती है. इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए. – अरुण कुमार
- सड़क पर निर्माण कार्यों से हो रही असुविधा
काजीपुर सड़क पर निर्माण कार्य के चलते निर्माण सामग्री रास्ते पर छोड़ दी गयी है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. इसके साथ ही खराब स्ट्रीट लाइट की वजह से वाहन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. इस निर्माण कार्य की व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए. – सुबह सिन्हा
- लक्ष्मी बाई पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा
लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के तहत बार-बार फॉर्म भरे गये हैं, लेकिन अब तक किसी भी लाभ का वितरण नहीं हुआ है. चुनाव से पहले इसका खूब प्रचार किया गया था, लेकिन गरीबों को इसका कोई फायदा नहीं हुआ है. – बेबी देवी
- कचरा प्वाइंट पर लोग नहीं फेंकते कचरा
वार्ड में कचरा प्वाइंट का निर्माण किया गया था, लेकिन फिर भी लोग कचरा खुले स्थानों पर फेंक देते हैं, जिससे रास्ते में चलने वाले लोगों को परेशानी होती है. इस पर तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता है. – मंदिरा डे
- गंदा पानी सप्लाई की है काफी समस्या
वार्ड में पानी की सप्लाई पिछले कुछ दिनों से गंदा आ रही है. कई बार पानी इतना काला निकलता है कि उससे हाथ-पैर धोना भी मुश्किल हो जाता है. इस समस्या को जल्द ठीक किया जाना चाहिए. – इंदु कुमारी
- बंद पंपों को जल्द चालू करवाएं
वार्ड में कई पंप बंद हैं, जिससे गर्मी के मौसम में पानी की सप्लाई में समस्या उत्पन्न हो रही है. पंपों को जल्द से जल्द चालू किया जाना चाहिए. – प्रमोद कुमार श्रीवास्तव
- गायों व आवारा कुत्तों से बढ़ी परेशानी
गली-मोहल्लों में गायों और आवारा कुत्तों की समस्या बनी हुई है. गायें रास्ते पर बैठ जाती हैं, जिससे यातायात में रुकावट आती है. इस समस्या का समाधान नगर निगम को प्राथमिकता से करना चाहिए. – पिंकू सिन्हा
- महिलाओं के लिए स्मार्ट कार्ड की समस्या
वार्ड में महिलाओं के लिए स्मार्ट कार्ड बनाने का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. इससे महिलाएं इसका लाभ नहीं उठा पा रही हैं. इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए. – निक्की कुमारी
- बच्चों और बुजुर्गों के लिए पार्क की कमी
वार्ड में अभी तक कोई पार्क का निर्माण नहीं हुआ है. बच्चों को सड़क पर खेलना पड़ता है, और बुजुर्गों को घूमने के लिए सड़क का सहारा लेना पड़ता है. इस समस्या को हल किया जाना चाहिए. – शिप्रा कुमारी
- सामुदायिक भवन की कमी
इस वार्ड में शादी-ब्याह के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं हुआ है। इससे गरीब परिवारों को सामाजिक आयोजनों में कठिनाई हो रही है. – मीनू देवी
- पक्का मकान नहीं बनने की समस्या
मैंने शहरी विकास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक इस काम की शुरुआत नहीं हुई है. – सुलेखा देवी
Also Read: Bihar News: जर्मनी से लौटे इंजीनियर अतुल की मौत के बाद सामने आयी कई बातें, डायरी खोलेगी मौत का राज
Jamshedpur News : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, दिल्ली जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन की हो रही तैयारी
JAMSHEDPUR: आसेका की बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का रिजल्ट जारी, महिलाओं ने बाजी मारी
जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया! ACB ने फिर कसा शिकंजा
JUGSALAI TRAFFIC :चालान काटने की कही बात तो भड़का पुलिसकर्मी, की गाली-गलौज, विरोध में सड़क जाम