झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को बुरुडीह आरओबी का करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन, 43 करोड़ हुए हैं खर्च
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को नयी दिल्ली से बुरुडीह रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) समेत विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
By Guru Swarup Mishra | February 24, 2024 7:16 PM
सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: झारखंड के सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर बुरुडीह (राजखरसावां-माहलिमोरुप स्टेशन के बीच) में बने रेलवे ओवर ब्रिज का 26 फरवरी को विधिवत उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नयी दिल्ली से इस रेलवे ओवर ब्रिज समेत विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. रेलवे की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. 927 मीटर लंबी इस रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण पर करीब 43 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. जानकारी के अनुसार बुरुडीह आरओबी के पास भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उद्घाटन कार्यक्रम करीब साढ़े दस बजे से शुरू होगा. बुरुडीह रेलवे फाटक को बंद कर इस आरओबी पर आवागमन शुरू हो गया है.
आरओबी बनने के बाद जाम से मिली मुक्ति
खरसावां-सरायकेला मुख्य पथ पर बुरुडीह रेलवे फाटक के पास रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बन जाने से खरसावां-कुचाई से सरायकेला तक का सफर आसान हो गया है. फाटक में अक्सर लगने वाली जाम से लोगों को मुक्ति मिल गयी है. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग होने के कारण अप, डाउन व थर्ड लाइन पर रोजाना 24 घंटे में करीब 200 मालवाहक व सवारी ट्रेनें दिनभर गुजरती हैं.
ट्रेनों की आवाजाही के दौरान राजखरसावां-महालिमोरुप रेलवे स्टेशन के बीच स्थित बुरुडीह रेलवे फाटक बंद हो जाता था तथा फाटक के दोनों ओर जाम सा लग जाता था. इससे लोग काफी परेशान होते थे. अब रेलवे ओवर ब्रिज बनने के बाद से लोगों को बुरुडीह रेलवे फाटक में लगने वाले जाम से राहत मिल गयी है.