पश्चिम बंगाल : पूनम सिन्हा मिलीं मेयर से,आसनसोल के विकास को लेकर कई मुद्दों पर हुई चर्चा

शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल के सांसद के रूप में काम किया है वैसा काम आज तक आसनसोल के किसी भी सांसद ने नहीं किया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि लोकसभा चुनाव के बाद जब आसनसोल की जनता एक बार फिर शत्रुघ्न सिन्हा को यहां से संसद के रूप में चुनेगी.

By Shinki Singh | February 23, 2024 6:55 PM
an image

आसनसोल, राम कुमार : लोकसभा चुनाव की घोषणा भले अभी नहीं हुई हो लेकिन राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. आनससोल सीट से तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बतौर उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के नाम की घोषणा भी कर दी है. आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा शुक्रवार को मेयर विधान उपाध्याय से मिलने नगर निगम पहुंची. दोनों के बीच आसनसोल के विकास को लेकर काफी देर तक बातचीत हुई. इस मौके पर डिप्टी मेयर वसीम उल हक, एमएमआइसी गुरदास चटर्जी तथा नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

आसनसोल के विकास को लेकर कई मुद्दों पर हुई चर्चा

मुलाकात के बाद पूनम सिन्हा ने कहा कि मेयर विधान उपाध्याय के साथ आसनसोल के विकास को लेकर काफी सकारात्मक बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल के सांसद के रूप में काम किया है वैसा काम आज तक आसनसोल के किसी भी सांसद ने नहीं किया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि लोकसभा चुनाव के बाद जब आसनसोल की जनता एक बार फिर शत्रुघ्न सिन्हा को यहां से संसद के रूप में चुनेगी. इससे वह आसनसोल के लिए और अधिक विकास के कार्य कर सकेंगे.

Mamata Banerjee : चोपड़ा में मारे गये बच्चों के परिजनों को ममता बनर्जी देंगी दो लाख का मुआवजा,26 फरवरी से रहेंगी जिले के दौरे पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version