अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार (1 जुलाई, 2020) को जयपुर में 3, जोधपुर में 2, सवाई माधोपुर और बाडमेर में 1-1 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. वहीं, अन्य राज्य के एक रोगी की भी मौत यहां हुई है. पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 421 हो गयी है.
Also Read: बीकानेर और जैसलमेर में सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, 6 घायल
उन्होंने बताया कि अकेले जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 163 हो गयी है, जबकि जोधपुर में 51, भरतपुर में 34, कोटा में 23, अजमेर में 18, बीकानेर में 13 और नागौर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 28 रोगियों की भी यहां मौत हुई है.
उन्होंने बताया कि बुधवार तक राज्य में संक्रमण के 298 नये मामले सामने आये. इनमें अलवर में 47, जयपुर में 42, पाली में 27, प्रतापगढ़ और जोधपुर में 26- 26, सिरोही में 16, बीकानेर में 13, राजसमंद में 12, सीकर, उदयपु, अजमेर और धौलपुर में 10-10, कोटा और झुंझुनूं में 8-8, चूरू में 7, बाडमेर और श्रीगंगानगर में 5- 5, भरतपुर एवं जैसलमेर और अन्य राज्यों से 3-3, नागौर और दौसा में 2- 2, डूंगरपुर, जालौर और करौली में 1-1 नये मामले शामिल हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के साथ 61 वो लोग भी हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था. राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
Posted By : Samir ranjan.