गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- पैसे और सेंट्रल एजेंसी की मदद से विपक्षी पार्टियों को करना चाहती है खत्म

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले राकांपा नेताओं में छगन भुजबल, दिलीप वल्से पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, धर्मराव अत्राम, अनिल पाटिल और संजय बनसोडे शामिल हैं.

By Agency | July 2, 2023 10:10 PM
an image

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि धनबल एवं केंद्रीय एजेंसियों के दम पर भाजपा विपक्षी पार्टियों को खत्म कर देना चाहती है. गहलोत ने कहा धनबल एवं केंद्रीय एजेंसियों के दम पर भाजपा विपक्षी पार्टियों को खत्म कर देना चाहती है, इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट में कहा, महाराष्ट्र में आज जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है, वो दिखाता है कि धनबल एवं केंद्रीय एजेंसियों के दम पर भाजपा विपक्षी पार्टियों को खत्म कर देना चाहती है. इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है.

भाजपा कितना भी कुप्रयास कर ले, जनता ने तय कर लिया है कि…

गहलोत ने कहा, कल तक अजित पंवार सहित जिन नेताओं पर भाजपा भ्रष्टाचार के आरोप लगाती थी, उन सभी को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया. भाजपा विपक्षी पार्टियों के एक साथ आने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही घबराई हुई है जिसके कारण केंद्रीय एजेंसियों से दबाव डालकर क्षेत्रीय दलों को तोड़ रही है. उन्होंने कहा, भाजपा कितना भी कुप्रयास कर ले, जनता ने तय कर लिया है कि लोकतंत्र की हत्या के इन प्रयासों को नाकाम कर समय आने पर अनुकूल जवाब देगी. उल्लेखनीय है कि गहलोत का यह बयान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार के आठ अन्य विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद आया है.

रमेश बैस ने अजित पवार को दिलाई शपथ

मुंबई स्थित राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस ने अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, जबकि आठ अन्य राकांपा नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले राकांपा नेताओं में छगन भुजबल, दिलीप वल्से पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, धर्मराव अत्राम, अनिल पाटिल और संजय बनसोडे शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version