इंदिरा रसोई योजना का नया नाम श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना, मंत्री ने कहा- योजना पर राजनीति नहीं

राजस्थान में सरकार बदलते ही कई बड़े फेरबदल भी हो रहे है. राज्य की बीजेपी सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया है. इस योजना के नाम बदलने को लेकर अब एक बयान राज्य के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का सामने आया है.

By Aditya kumar | January 7, 2024 1:40 PM
an image

श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना : राजस्थान में सरकार बदलते ही कई बड़े फेरबदल भी हो रहे है. राज्य की बीजेपी सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया है. इस योजना के नाम बदलने को लेकर अब एक बयान राज्य के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि ऐसे व्यक्ति के नाम पर कैंटीन चलाना जो कांग्रेस पार्टी का कद्दावर नेता था सही नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कैंटीन पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए इसलिए इसका नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया गया है. आगे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना का नाम पीएम मोदी या अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर नहीं रखा गया है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों की कैंटीन में राजनीति लाना सही नहीं है.

जानकारी हो कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बीते दिन गहलोत सरकार की ओर से शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर ‘श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना’ कर दिया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा नाम की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में की गई, जिन्होंने यहां बीजेपी राज्य मुख्यालय का दौरा किया था. साथ ही जानकारी यह भी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का जयपुर में पार्टी कार्यालय का यह पहला दौरा था.

खबरों की मानें तो राजस्थान सरकार ने इस योजना की समीक्षा की थी और इंदिरा रसोई योजना का नाम श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना करने के आदेश जारी कर दिए. साथ ही सरकार की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि इस योजना से जुड़े सभी होर्डिंग और ऑनलाइन पोर्टल पर भी नाम बदला जाएगा. बता दें कि इस योजना के तहत गरीबों को अगस्त 2020 से ही 8 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से खाना उपलब्ध कराई जाती है. यह योजना अशोक गहलोत सरकार की ओर से शुरू की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version