जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोराना वायरस का एक मामला सामने आया है. इटली के एक पर्यटक की कोरोना वायरस के लिए जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि जयपुर के सवाईमान सिंह चिकित्सालय में एक व्यक्ति की जांच के दौरान उसमें कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये थे.
उन्होंने बताया कि रोगी के नमूनों को जांच के लिये सवाई मान सिंह कॉलेज की प्रयोगशाला में भेजा गया. जहां रिपोर्ट में पॉजीटिव पाया गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित रोगी को अस्पताल में निगरानी में रखा गया है. अबतक देशभर में 3,217 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 6 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमण होने की पुष्टि हुई है जबकि 22 नमूनों के नतीजों का इंतजार है.
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा कोरोना वायरस पर बोले, ‘इटली से आए यात्री में लक्षण दिखने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. पहली बार जांच होने पर रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन दूसरी टेस्टिंग में रिपोर्ट पॉजिटिव थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने ईरान और इटली की सरकार से भारतीयों को वहां से स्वदेश लाने पर चर्चा की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया था कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है. मंत्रालय के मुताबिक एक व्यक्ति दिल्ली में और एक तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली के जिस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उसने हाल में इटली की यात्रा की थी जबकि दूसरे ने दुबई की यात्रा की थी.
उन्होंने बताया, दोनों मरीजों ने कोरोना वायरस से संक्रमण के लक्षण सामने आने के बाद स्वयं इसकी सूचना दी। दोनों मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. उनकी हालत स्थिर है और हालात पर करीब से नजर रखी जा रही है.
दिल्ली का व्यक्ति इटली से लौटने के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए आया जबकि तेलंगाना का मरीज पहले निजी अस्पताल में इलाज के लिए गया जिसे बाद में सरकारी अस्पताल में उसे रेफर किया गया.
हर्षवर्धन ने बताया कि देशभर में 25,738 लोगों को सामुदायिक निगरानी में रखा गया है. उन्होंने लोगों से जरूरी नहीं होने पर ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण पाए जाने के बाद 37 लोगों का विभिन्न अस्पतालों इलाज चल रहा है.
Rajasthan News : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अपराध दर में बड़ी गिरावट, महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी भारी कमी
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में रविवार से फिर बारिश का तांडव, 24 घंटे में 156 mm वर्षा
Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ
Kal Ka Mausam : 1 अगस्त को होगी भारी बारिश, आ गया अलर्ट